श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के मानपुर इलाके में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद हो गया, मामला इतना बढ़ की छोटे भाई ने बेटे के साथ मिलकर अपने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में विजय राज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि बालापुरा निवासी विजय सुबह 11 बजे अपने खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान उसके भाई ने पहुंचकर उसे काम करने के लए मना कर दिया, और उसके नहीं मानने पर उसपर जानलेवा हमला कर दिया, पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
वहीं पूरे मामले में मानपुर थाना प्रभारी रमेश पांडे का कहना है कि बुधवार सुबह बालापुरा निवासी विजय और उसके भाई हंसराज के बीच खेत की दीवार को लेकर विवाद हो गया था. फिलहाल मानपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.