श्योपुर। ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा जिलेभर के रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है. प्रशासन और पुलिस की टीमों ने विजयपुर थाना क्षेत्र के काऊपुरा गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए 100 ट्रॉली रेत का अवैध स्टॉक बरामद किया है. रेत भंडारण मामले में आरोपी रामविलास रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और रेत के स्टॉक को जेसीबी मशीन से नष्ट कर दिया गया है. साथ ही जिन रास्तों से रोकर रेत माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली आते-जाते थे, उन्हें भी खाई खुदवाकर प्रशासन ने बंद करवा दिया है.
प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया है. प्रशासन द्वारा रेत माफिया के खिलाफ की जा रही यह कार्रवाई दूसरे थाना क्षेत्रों में भी की जाएगी. विजयपुर टीआई सुरेश चन्द्र पटेरिया ने बताया कि पुलिस की मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपी अभी फरार है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को रेत माफिया द्वारा विजयपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर बैठे एएसआई सहित दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी थी और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर हर पुलिस अधिकारियों को हर महीने एंट्री के रुप में मोटी रकम देने के आरोप भी रेत माफियाओं द्वारा लगाए गए थे. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.