श्योपुर। कोरोना महामारी के हालातों में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रदेश की सरकार उन्हें 3 महीने का राशन एक साथ दिला रही है, लेकिन, कंट्रोल दुकानों के कुछ सेल्समैन राशन को ना देकर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं.
दुकानों तक नहीं पहुंचा PDS का राशन, रास्ते में ही कर दिया करोड़ों का घोटाला !
PDS का राशन नहीं देने पर कार्रवाई
बुधवार को जिले के गड़ी और चैटीखेड़ा गांव में कंट्रोल के राशन को महीने भर से न देने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां गड़ी कंट्रोल के सेल्समैन ने महीने से लोगों को चावल नहीं दिया था. जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने कुछ दिन पहले एसडीएम नीरज शर्मा से की थी, ऐसे ही चैटीखेड़ा दुकान के सेल्समैन ने महीने भर से लोगों को राशन नहीं दिया था. जिसकी शिकायत कुछ दिन पहले एसडीएम नीरज शर्मा से गांव के लोगों ने की थी. जिसके बाद विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने खाद्य अधिकारी गौरव कदम को गड़ी और चेटीखेड़ा गांव भेजकर कंट्रोल दुकान को सील करवा दिया है. मामले की जांच में खाद्य विभाग की टीम जुट गई है.