श्योपुर। जिले में सोमवार की रात कुछ आरोपी 62 बॉक्स और 130 मधुमक्खी के छत्तों को बंदूक की नोक पर धमका कर उठा ले गए. जिसके बाद रघुनाथपुर थाना पुलिस ने 14 घंटे के अंदर ही आसपास के थानों में नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के जंगल का है, जहां पर मधुमक्खी का पालन कर रहे रामराज मीणा और उसके साथी सोहन लाल मीणा को बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने दोनों को रस्सी से बांध दिया और मधुमक्खी के बॉक्स और छत्ते ट्रक में लादकर फरार हो गए.
फरियादी ने डायल 100 को वारदात की सूचना दी, जिसके बाद रघुनाथपुर पुलिस ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सबलगढ़ के पास पहाड़ी इलाके में मधुमक्खी के बॉक्स खाली करते वाहन को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को आरोपियों के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस भी मिला है. वहीं जब्त हुए छत्तों की कीमत दो लाख 23 हजार रुपये बताई जा रही है.