ETV Bharat / state

श्योपुर में टूटा रिकॉर्ड ,एक दिन में 88 कोरोना पॉजिटिव - कोरोना

श्योपुर में भी देर रात काफी संख्या में मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिलेभर के 88 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

88-corona-positive-in-one-day-in-sheopur
श्योपुर में रिकोर्ड तोड़ 88 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 1:36 PM IST

श्योपुर। देश और प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में श्योपुर में भी देर रात मरीजों की आई कोरोना जांच रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नींद उड़ा दी. सोमवार को जिला अस्पताल, आइसीएमआर शिवपुरी और ग्वालियर जीआरएमसी से 463 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें जिले भर के 88 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

काफी संख्या जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

देर रात जिला अस्पताल से कोरोना के 91 लोगों की रिपोर्ट आई. जिसमें 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले. इसी तरह से आइसीएमआर शिवपुरी से 263 की रिपोर्ट आई. जिसमें 62 मरीज और जीआरएमसी ग्वालियर से आई 109 की रिपोर्ट में 3 मरीज यानि कुल 88 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. पिछले दो दिनों से जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. इसके अलावा किसी मरीज को रेफर भी नहीं किया गया है. इलाज के बाद सोमवार को 15 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

मध्य प्रदेश : अव्यवस्था से पांच की मौत, भोपाल में ऑक्सीजन-इंजेक्शन का अभाव!

कोरोना के आंकड़े पर एक नजर

  • कुल कोरोना सैंपल-56579
  • सोमवार को आई जांच-463
  • सोमवार को पॉजिटिव निकले मरीजों की संख्या-88
  • अब तक पॉजिटिव हुए मरीजों की संख्या-2135
  • इलाज के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या-1705
  • एक्टिव केसों की संख्या-416
  • जिला अस्पताल के कोविड वार्ड और आइसीयू में भर्ती मरीज-47
  • होम आइसोलेट मरीज-369
  • सोमवार को रेफर हुए मरीज-00

श्योपुर। देश और प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में श्योपुर में भी देर रात मरीजों की आई कोरोना जांच रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की नींद उड़ा दी. सोमवार को जिला अस्पताल, आइसीएमआर शिवपुरी और ग्वालियर जीआरएमसी से 463 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें जिले भर के 88 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

काफी संख्या जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

देर रात जिला अस्पताल से कोरोना के 91 लोगों की रिपोर्ट आई. जिसमें 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले. इसी तरह से आइसीएमआर शिवपुरी से 263 की रिपोर्ट आई. जिसमें 62 मरीज और जीआरएमसी ग्वालियर से आई 109 की रिपोर्ट में 3 मरीज यानि कुल 88 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. पिछले दो दिनों से जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. इसके अलावा किसी मरीज को रेफर भी नहीं किया गया है. इलाज के बाद सोमवार को 15 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.

मध्य प्रदेश : अव्यवस्था से पांच की मौत, भोपाल में ऑक्सीजन-इंजेक्शन का अभाव!

कोरोना के आंकड़े पर एक नजर

  • कुल कोरोना सैंपल-56579
  • सोमवार को आई जांच-463
  • सोमवार को पॉजिटिव निकले मरीजों की संख्या-88
  • अब तक पॉजिटिव हुए मरीजों की संख्या-2135
  • इलाज के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या-1705
  • एक्टिव केसों की संख्या-416
  • जिला अस्पताल के कोविड वार्ड और आइसीयू में भर्ती मरीज-47
  • होम आइसोलेट मरीज-369
  • सोमवार को रेफर हुए मरीज-00
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.