शाजापुर। जिले के ताजपुर गोरी गांव के रहने वाले दो युवकों ने धर्म विशेष के देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसे देखने के बाद गांव के युवाओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शुजालपुर पुलिस थाने पहुंचकर सूचना दी. इस दौरान ग्रामीणों ने थाने के सामने प्रदर्शन भी किया.
नाराज युवक सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट का प्रिंट लेकर थाने पहुंचे और संबंधित युवकों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. इन ग्रामीण युवाओं का कहना था कि ताजपुर गोरी निवासी रोहित और योगेश ने अपने स्टेटस पर पोस्ट डालते हुए उनकी भावनाओं को आहत किया. इनमें से एक युवक ने पहले भी प्रतिमा का अनादर किया था. बुधवार की शाम तक यह मामला दर्ज नहीं हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर जांच की जा रही है और दोनों पक्षों को बुलाया गया है.