शाजापुर। जिले के धारा खेड़ी गांव में शौचालय निर्माण में बड़ी धांधली सामने आयी है, जहां पर छह महीने बीत जाने के बाद भी शौचालय की राशि हितग्राहियों के खाते में नहीं आई. इसके लिए ग्रामीणों ने आरटीआई भी लगाई थी, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी इसका कोई जवाब नहीं आया है.
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सरपंच के कहने पर शौचालय का निर्माण कराया था. अभी तक उनके खाते में पैसा नहीं आया है. जब इस विषय में सरपंच से बात की जाती है तो वह कोई जवाब नहीं देते हैं. जिसके बाद उन्होंने इसकी अपील जनपद पंचायत में की है लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
वहीं जनपद सीईओ मनीष भारद्वाज ने कहा कि उनकी जॉइनिंग आज ही हुई है, अगली सुनवाई तक इस मामले को हल कर दिया जाएगा. लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है. ऐसे में धाराखेड़ी गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.