शाजापुर। आगरा-मुंबई हाइवे पर कास्टिंग पाउडर से भरा ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि यहां हादसा गाय को बचाने के चक्कर में हुआ है. हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं ट्रक में सवार एक युवक भी घायल हुआ है.
ट्रक चालक ने बताया कि वह कानपुर जा रहा था तभी रोजवास मोड पर अचानक एक गाय ट्रक के सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने स्टैरिंग घुमाया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. इस हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं ट्रक का क्लीनर भी घायल हुआ है. जिसे हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से उपचार के लिए मक्सी पहुंचाया गया है.