शाजापुर। नेशनल हाइवे-52 पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर पुल के पास बने एक घर में दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई. गनीमत यह रही कि जनहानि नहीं हुई और कार वाले भी मामूली चोटिल हुए. मौके पर नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे-52 पर जाम लगा दिया.
आधे घंटे तक लगे इस जाम में दोनों ओर वाहनों की 3-3 किलोमीटर लंबी लाइनें लग गईं. ग्रामीणों ने कहा है कि नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान हम सड़क के किनारे बसे हुए थे. हमें मुआवजा नहीं दिया गया और ना ही हमें रहने के लिए दूसरी जगह दी गई है. ऐसे में हमारे मकान सड़क के किनारे हैं.
आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है. ग्रामीणों ने कहा कि यह छोटी कार थी ऐसे में अगर कोई बड़ा ट्रक आ जाता तो बड़ी दुर्घटना हो जाती. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना की थोड़ी देर पहले ही हम लोग आंगन में बैठे थे, बारिश शुरू होने के कारण हम घर में आए और कार सीधे हमारे घर में आकर घुस गई.
बलून खुलने से बची कार वालों की जान
घटना के दौरान गनीमत यह रही कि कार सवार ने सीट बेल्ट लगा रखे थे और जैसे ही कार दीवार तोड़कर अंदर घुसी गाड़ी के बलून खुल गए. जिससे कार वाले की जान बच गई.