ETV Bharat / state

ट्रक कटिंग से परेशान वाहन चालक, पुलिस नहीं ले रही सुध - ruck cutting

शाजापुर में कंजर ट्रक कटिंग की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं, जिसके चलते ट्रक चालकों और क्लीनर में काफी खौफ है. वहीं पुलिस रोजाना हाईवे पर पेट्रोलिंग और आने वाले वाहनों पर निगरानी रखने की बात कह रही हैं.

truck-cutting-crime-rises-in-shajapur
ट्रक कटिंग से चालक परेशान
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 6:06 PM IST

शाजापुर। जिले से 15 किलोमीटर के दायरे में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना ट्रक कटिंग की वारदात सामने आ रही है. इस हाईवे पर चलने वाले ट्रक चालक भी परेशान हैं क्योंकि उनकी जान का खतरा हमेशा बना रहता है.

ट्रक कटिंग से चालक परेशान

वहीं रोजाना दो से तीन ट्रक कटिंग की घटनाएं सामने आने के बाद भी पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं हैं. वहीं ट्रक चालकों और क्लीनर में कंजरों का काफी खौफ हैं क्योंकि वो उनके साथ मारपीट करके रुपये और ट्रक के कीमती सामान लूट लेते हैं.

वहीं पुलिस का दावा है कि रोजाना पुलिस की तरफ से हाईवे पर पेट्रोलिंग की जा रही हैं. आने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जाती हैं. साथ ही ट्रक वालों को समझाइश भी दी जाती है कि हाईवे पर इस तरह की घटना घटे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.

शाजापुर। जिले से 15 किलोमीटर के दायरे में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना ट्रक कटिंग की वारदात सामने आ रही है. इस हाईवे पर चलने वाले ट्रक चालक भी परेशान हैं क्योंकि उनकी जान का खतरा हमेशा बना रहता है.

ट्रक कटिंग से चालक परेशान

वहीं रोजाना दो से तीन ट्रक कटिंग की घटनाएं सामने आने के बाद भी पुलिस का इस ओर ध्यान नहीं हैं. वहीं ट्रक चालकों और क्लीनर में कंजरों का काफी खौफ हैं क्योंकि वो उनके साथ मारपीट करके रुपये और ट्रक के कीमती सामान लूट लेते हैं.

वहीं पुलिस का दावा है कि रोजाना पुलिस की तरफ से हाईवे पर पेट्रोलिंग की जा रही हैं. आने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जाती हैं. साथ ही ट्रक वालों को समझाइश भी दी जाती है कि हाईवे पर इस तरह की घटना घटे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.

Intro:शाजापुर कैसे होती है ट्रक कटिंग देखें यह लाईव वीडियो मोटरसाइकिल के सहारे ट्रकों पर चढ़कर करते हैं कटिंग इनके आगे पुलिस भी है बेबस आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना होती है ट्रक कटिंग की वारदातें

Body:शाजापुर और मक्सी के बीच आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रक पर कुछ लोग दिखाई दे रहा है यहां कोई फिल्म का सीन नहीं बल्कि चलते ट्रक से माल चोरी करते हैं ट्रकों से माल चोरी होना आम बात है, ऐसी घटनाएं 15 किलोमीटर के दायरे में रोजाना घटित होती है। इन घटनाओं ने ट्रक चालकों की मुसीबतें बढ़ा दी है, इन वारदातों को कंजर अंजाम देते हैं । 25 से अधिक युवाओं का यह ग्रुप जान जोखिम में डालकर मोटरसाइकिल के सहारे ट्रकों पर चढ़ता है और उनमें रखा कीमती माल सड़कों पर फेंक देता है, जिसे उन्हीं के साथी अन्य वाहन के सहारे उठा लेते हैं। ऐसी वारदातें रोजाना शाम 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक आसानी से देखी जा सकती है लेकिन फिर भी पुलिस इन वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रही। इस लाइव वीडियो को देखिए जिसमें एक कंजर ट्रक पर चढ़कर किस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है और चोरी के सामान को नीचे फेंक रहा है, यह घटना दिनदहाड़े की है लेकिन इन कंजरों के आगे कोई भी गुजरने वाला नहीं बोल सकता नहीं तो उसकी जान भी खतरे में आ सकती है। इस तस्वीर को गौर से देखिए यह कोई फिल्मी स्टंट नहीं है रोजाना हाईवे पर होने वाली ट्रक कटिंग की वारदात है।

Conclusion:शाजापुर से 15 किलोमीटर के दायरे में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंजरो द्वारा रोजाना ट्रक कटिंग की वारदात को बैखोफ अंजाम दिया जा रहा है,इस हाईवे पर चलने वाले ट्रक चालक भी परेशान हैं, उनकी जान को भी खतरा हमेशा बना रहता है। रोजाना दो से तीन घटनाएं ट्रक कटिंग की होती है लेकिन पुलिस भी इस मामले में इनकी कोई मदद नहीं करती। ट्रक कटिंग होने पर पुलिस प्रकरण तक दर्ज नहीं करती, ऐसे में इन ट्रक चालकों की और मालिकों की मुसीबतें बढ़ जाती है। हाईवे पर यदि कोई ट्रक खराब हो जाता है उसके चालक क्लिनर के साथ मारपीट कर पास रखे रुपये और ट्रक में कीमती सामान हो तो उसे लूट लिया जाता है। कंजरो की चोरी करने की स्टाइल ही बहुत अलग है यदि किसी ट्रक में ताला लगा है और चाबी उसके चालक के पास है तो भी ताला यह कंजर खोल लेते हैं यह चलते ट्रक में इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं जब ट्रक चालक देखता है तो उसे पता चलता है कि ताले की चाभी से खोल कर उसमें से माल निकाल लिया गया है चोरी की इन स्टाइलों को देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे लेकिन आपको इस खबर से सब समझ में आ जाएंगा


फिलहाल पुलिस का दावा है कि अभी रोजाना पुलिस की तरफ से हाईवे पर पेट्रोलिंग की जाती है और आने आने वाले वाहनों पर निगरानी रखती है साथ ही ट्रक वालों को समझाइश भी देकर समझा जाता है कि हाईवे पर इस तरह की घटना घटे तो तत्काल पुलिस को इन्फॉर्म करें

बाईट---आर के प्रजापति एड.एसपी शाजापुर

बाईट---ट्रक चालक
Last Updated : Jan 20, 2020, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.