शाजापुर। शुजालपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे अनुविभाग में 15 से 19 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन का निर्णय प्रशासन ने लिया है. ये फैसला सोमवार को स्थानीय स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सभागृह में बैठक के दौरान लिया गया. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एसडीएम प्रकाश कस्बे ने व्यापारी संगठनों की बैठक ली थी.
एसडीएम प्रकाश कस्बे ने बताया कि उक्त पांच दिनों के लॉकडाउन के दौरान अनुविभाग शुजालपुर से कोई भी बाहर नहीं जाएगा. और न ही किसी को एक गांव से दूसरे गांव आने-जाने की अनुमति होगी, कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा घर से बाहर नहीं निकलेगा, सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और शासकीय कार्यालय पहले जारी हुए निर्देशों के साथ खुले रहेंगे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी केवल कार्यालय समय में ही आना जाना कर सकेंगे, दूध और समाचार पत्र का वितरण सुबह 6 से 10 बजे तक किया जाएगा, जबकि फल, सब्जी, हाथ ठेले पूरी तरह से बंद रहेंगे.
एसडीएम ने कहा कि इस लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों पर 5 हजार रुपए का अर्थ दण्ड लगाने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही हर स्थिति में मास्क पहनना जरुरी होगा, इसका उल्लंघन करने वालों पर 100 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. पांच दिनों के लॉकडाउन लगने की खबर लगते ही नगर के बाजारों में शाम को अचानक भीड़ बढ़ने लगी. लोग पांच दिन के लिए जरूरी सामानों को खरीदने के लिए बाहर निकल पड़े, हालांकि शाम 7 बजे पुलिस ने मुनादी कर बाजार को बंद कराया.