ETV Bharat / state

शाजापुर: शुजालपुर नगर पालिका ने पेज जल समस्या का निकाला हल

शुजालपुर नगर पालिका ने नेवज नदी पर बने बांधों में पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित कर लिया है, इससे पेयजल की समस्या से छुटकारा मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर.

shajapur
शाजापुर
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:34 PM IST

शजापुर। शुजालपुर नगर पालिका ने अच्छी बारिश के चलते पेयजल के लिए नेवज नदी पर बने बांधों में पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित कर लिया है. ये पानी रहवासियों की ग्रीष्मकाल तक पूर्ति कर सकता है. पर्याप्त पानी होने के चलते शहर में नागरिकों द्वारा प्रतिदिन जल प्रदाय की मांग उठ रही है. विशेष रूप से महिला संगठनों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए रोजाना जल प्रदाय के लिए पत्र लिखे हैं.

ये भी पढ़ें: दलित महिलाओं पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध, सीएम और गृहमंत्री को भेंट करने पहुंचे चूड़ियां

वर्तमान में नगर में दो दिवस छोड़कर, तीसरे दिन नगर पालिका पानी की सप्लाई करती है. नगर में जिस तरह की जल प्रदाय के लिए संरचना और संसाधन हैं, उसके चलते नगर पालिका रोजाना शहर में जल प्रदाय करने की स्थिति में नहीं है. हालांकि एक दिवस छोड़कर नगर पालिका पानी की सप्लाई कर सकती है. ऐसा करने पर भी कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई का समय बदलेगा.

नगर पालिका से मिली जानकारी अनुसार नगर में एक समय के जल प्रदाय में लगभग 40 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है. नगर में लगभग 8 हजार 500 वैध नल कनेक्शन हैं. इन नलों तक पानी पहुंचाने के लिए नगर में पर्याप्त 10 टंकियां हैं. लेकिन शिफ्ट इतनी ज्यादा है कि, नगर पालिका चाहकर भी एक दिन में पुरे शहर की जल आपूर्ति नलों से नहीं कर सकती.

सभी को सुबह चाहिए पानी

शहर में 25 वार्ड हैं और इन वार्डों में मौजूद नल कनेक्शनों तक पानी पहुंचाने के लिए जल वितरण व्यवस्था 65 शिफ्टों में बंटी हुई है. अधिकांश उपभोक्ताओं को सुबह 7 से 10 के मध्य ही नलों से पानी चाहिए. जो कि, सम्पूर्ण शहर में इतनी अधिक शिफ्ट होने के कारण संभव नहीं है. नगर पालिका द्वारा अभी लगभग 40 से 50 मिनट तक एक समय में जल प्रदाय किया जाता है. गत वर्ष नगर पालिका ने एक दिवस छोड़कर जल प्रदाय की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया था और एक समय में जल प्रदाय की अवधि 30 मिनट कर दी थी, जिसको लेकर नगर में विरोध हुआ था. हालांकि नगर पालिका अब एक सप्ताह में जल प्रदाय एक दिवस छोड़कर करने के लिए प्रयासरत है. एक दिवस छोड़कर जल प्रदाय होगा, तो नलों से पानी आने की समयावधि कम करनी होगी, तभी पूरे शहर में जल प्रदाय की व्यवस्था बन सकेगी.

प्रतिदिन जल प्रदाय करना संभव नहीं

शुजालपुर नगर पालिका जल शाखा प्रभारी राहुल गुप्ता ने बताया कि, जल प्रदाय के लिए पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण बांधों में किया जा चुका है. शहर में वितरण के लिए शिफ्ट अधिक होने के कारण प्रतिदिन जल प्रदाय करना संभव नहीं हो पा रहा. नागरिकों को नलों से पानी सुबह के समय ही चाहिए. दो दिवस छोड़कर जो व्यवस्था अभी चल रही है, उसके स्थान पर एक दिन छोड़कर जल प्रदाय करने का प्रयास जारी है और जल्द ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. हालांकि नलों से अभी जितने समय पानी आता है, उस समय में कुछ कमी हो सकती है.

शजापुर। शुजालपुर नगर पालिका ने अच्छी बारिश के चलते पेयजल के लिए नेवज नदी पर बने बांधों में पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित कर लिया है. ये पानी रहवासियों की ग्रीष्मकाल तक पूर्ति कर सकता है. पर्याप्त पानी होने के चलते शहर में नागरिकों द्वारा प्रतिदिन जल प्रदाय की मांग उठ रही है. विशेष रूप से महिला संगठनों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए रोजाना जल प्रदाय के लिए पत्र लिखे हैं.

ये भी पढ़ें: दलित महिलाओं पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध, सीएम और गृहमंत्री को भेंट करने पहुंचे चूड़ियां

वर्तमान में नगर में दो दिवस छोड़कर, तीसरे दिन नगर पालिका पानी की सप्लाई करती है. नगर में जिस तरह की जल प्रदाय के लिए संरचना और संसाधन हैं, उसके चलते नगर पालिका रोजाना शहर में जल प्रदाय करने की स्थिति में नहीं है. हालांकि एक दिवस छोड़कर नगर पालिका पानी की सप्लाई कर सकती है. ऐसा करने पर भी कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई का समय बदलेगा.

नगर पालिका से मिली जानकारी अनुसार नगर में एक समय के जल प्रदाय में लगभग 40 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है. नगर में लगभग 8 हजार 500 वैध नल कनेक्शन हैं. इन नलों तक पानी पहुंचाने के लिए नगर में पर्याप्त 10 टंकियां हैं. लेकिन शिफ्ट इतनी ज्यादा है कि, नगर पालिका चाहकर भी एक दिन में पुरे शहर की जल आपूर्ति नलों से नहीं कर सकती.

सभी को सुबह चाहिए पानी

शहर में 25 वार्ड हैं और इन वार्डों में मौजूद नल कनेक्शनों तक पानी पहुंचाने के लिए जल वितरण व्यवस्था 65 शिफ्टों में बंटी हुई है. अधिकांश उपभोक्ताओं को सुबह 7 से 10 के मध्य ही नलों से पानी चाहिए. जो कि, सम्पूर्ण शहर में इतनी अधिक शिफ्ट होने के कारण संभव नहीं है. नगर पालिका द्वारा अभी लगभग 40 से 50 मिनट तक एक समय में जल प्रदाय किया जाता है. गत वर्ष नगर पालिका ने एक दिवस छोड़कर जल प्रदाय की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया था और एक समय में जल प्रदाय की अवधि 30 मिनट कर दी थी, जिसको लेकर नगर में विरोध हुआ था. हालांकि नगर पालिका अब एक सप्ताह में जल प्रदाय एक दिवस छोड़कर करने के लिए प्रयासरत है. एक दिवस छोड़कर जल प्रदाय होगा, तो नलों से पानी आने की समयावधि कम करनी होगी, तभी पूरे शहर में जल प्रदाय की व्यवस्था बन सकेगी.

प्रतिदिन जल प्रदाय करना संभव नहीं

शुजालपुर नगर पालिका जल शाखा प्रभारी राहुल गुप्ता ने बताया कि, जल प्रदाय के लिए पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण बांधों में किया जा चुका है. शहर में वितरण के लिए शिफ्ट अधिक होने के कारण प्रतिदिन जल प्रदाय करना संभव नहीं हो पा रहा. नागरिकों को नलों से पानी सुबह के समय ही चाहिए. दो दिवस छोड़कर जो व्यवस्था अभी चल रही है, उसके स्थान पर एक दिन छोड़कर जल प्रदाय करने का प्रयास जारी है और जल्द ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. हालांकि नलों से अभी जितने समय पानी आता है, उस समय में कुछ कमी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.