ETV Bharat / state

शाजापर: अवैध हथियारों का जखीरा बरामद - कालापीपल पुलिस

शाजापुर के कालापीपल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से धारदार हथियार बेचने वाले व्यक्ति को हथियारों के बड़े जखीरे के साथ पकड़ा है.

shajapur news , Shazupar police
shajapur news
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 11:36 PM IST

शाजाुपर। जिले मेंअवैध हथियारों की तस्करी पिछले कई दिनों से की जा रही थी. इसको लेकर पुलिस अमला अलर्ट पर था. मंगलवार को कालापील थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निपानिया खंजर जोड़ पर एक युवक बोरी में अवैध धारदार हथियार लेकर खड़ा है.

खबर पाकर कालापीपल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर निपानिया खंजर जोड़ पर खड़े युवक से पूछताछ की. जिसमें उसके पास रखी बोरी की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए. क्योंकि उक्त युवक से मिली बोरी में 18 धारदार तलवारे मिली. कालापीपल पुलिस को पूछताल में उक्त युवक ने अपना नाम जाकिर पिता कादर खान बताया है और वहां इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम सत पिपलिया का रहने वाला है. पुलिस ने जाकिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 तलवारे जब्त कर उसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है.

तलवारें बेचता था आरोपी
कालापीपल पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश सिन्हा ने बताया कि जाकिर से पूछताछ में पता चला है कि वहां कालापील में अवैध रूप से तलवारे बेचने के लिए आया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कालापीपल पुलिस द्वारा आरोपी से जानकारी जुटाई जा रही है कि उसके द्वारा तलवार कहां से प्राप्त की गई. किन लोगों को वह तलवार बेचने के इरादे से आया था. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश नागर, धर्मेंद्र परस्ते, आरक्षक विवेक गोस्वामी,आरक्षक वेद प्रकाश परमार, आरक्षक अभिषेक चौहान, आरक्षक प्रशांत भदोरिया की अहम भूमिका रही.

शाजाुपर। जिले मेंअवैध हथियारों की तस्करी पिछले कई दिनों से की जा रही थी. इसको लेकर पुलिस अमला अलर्ट पर था. मंगलवार को कालापील थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निपानिया खंजर जोड़ पर एक युवक बोरी में अवैध धारदार हथियार लेकर खड़ा है.

खबर पाकर कालापीपल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर निपानिया खंजर जोड़ पर खड़े युवक से पूछताछ की. जिसमें उसके पास रखी बोरी की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए. क्योंकि उक्त युवक से मिली बोरी में 18 धारदार तलवारे मिली. कालापीपल पुलिस को पूछताल में उक्त युवक ने अपना नाम जाकिर पिता कादर खान बताया है और वहां इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम सत पिपलिया का रहने वाला है. पुलिस ने जाकिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 तलवारे जब्त कर उसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है.

तलवारें बेचता था आरोपी
कालापीपल पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश सिन्हा ने बताया कि जाकिर से पूछताछ में पता चला है कि वहां कालापील में अवैध रूप से तलवारे बेचने के लिए आया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कालापीपल पुलिस द्वारा आरोपी से जानकारी जुटाई जा रही है कि उसके द्वारा तलवार कहां से प्राप्त की गई. किन लोगों को वह तलवार बेचने के इरादे से आया था. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश नागर, धर्मेंद्र परस्ते, आरक्षक विवेक गोस्वामी,आरक्षक वेद प्रकाश परमार, आरक्षक अभिषेक चौहान, आरक्षक प्रशांत भदोरिया की अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.