ETV Bharat / state

शाजापुर में बोलेरो में घुसा बेलगाम ट्रक, 2 लोगों की मौत, शिवपुरी में भाई-बहन को ट्रैक्टर ने रौंदा - शिवपुरी रोड एक्सीडेंट

शाजापुर के मक्सी इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला. बकरों से भरे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि एक व्यक्ति की इंदौर के अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इधर शिवपुरी में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया.

Truck collided with Bolero in shajapur
शाजापुर में बोलेरो में घुसा बेलगाम ट्रक
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 9:02 AM IST

शाजापुर। जिले के मक्सी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे पर रोजवास टोल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

हाट बाजार करके शाजापुर जा रहे थे बोलेरो सवार: जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी लोग उज्जैन से शाजापुर आ रहे थे. तभी मक्सी के बीच नेशनल हाईवे पर बकरों से भरे ट्रक ने बोलेरो को चपेट में ले लिया. हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 10 लोग घायल हो गए. 3 गंभीर घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में एक और व्यक्ति की मौत हो गई. कोतवाली थाने के टीआई संतोष वाघेला ने बताया कि ''सभी घायल और मृतक उज्जैन से हाट बाजार करके शाजापुर आ रहे थे. रोजवास टोल टैक्स के पास सड़क हादसे में इब्राहिम खान नामक व्यक्ति की घटना स्थल मौत हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने इंदौर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

भाई-बहन को ट्रैक्टर चालक ने रौंदा: शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए हैं. पहला हादसा बदरवास थाना क्षेत्र का है. आमखेड़ा गांव का रहने वाला सुरेंद्र यादव अपनी बहन रीना के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर रॉग साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दोनों बहन भाइयों को रौंद दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला: दूसरा मामला कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पडोरा तिराहे का है. जहां लाल माटी निवासी नीरज चंदेल (उम्र 19 साल) अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी में शामिल होने शिवपुरी से बेहटा आ रहा था. इसी दौरान पडोरा चौराहे पर बस से उतर कर खड़ा ही था की झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नीरज को रौंद दिया. हादसे में नीरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

शाजापुर। जिले के मक्सी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे पर रोजवास टोल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

हाट बाजार करके शाजापुर जा रहे थे बोलेरो सवार: जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी लोग उज्जैन से शाजापुर आ रहे थे. तभी मक्सी के बीच नेशनल हाईवे पर बकरों से भरे ट्रक ने बोलेरो को चपेट में ले लिया. हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 10 लोग घायल हो गए. 3 गंभीर घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में एक और व्यक्ति की मौत हो गई. कोतवाली थाने के टीआई संतोष वाघेला ने बताया कि ''सभी घायल और मृतक उज्जैन से हाट बाजार करके शाजापुर आ रहे थे. रोजवास टोल टैक्स के पास सड़क हादसे में इब्राहिम खान नामक व्यक्ति की घटना स्थल मौत हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने इंदौर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

भाई-बहन को ट्रैक्टर चालक ने रौंदा: शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए हैं. पहला हादसा बदरवास थाना क्षेत्र का है. आमखेड़ा गांव का रहने वाला सुरेंद्र यादव अपनी बहन रीना के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर रॉग साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दोनों बहन भाइयों को रौंद दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला: दूसरा मामला कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पडोरा तिराहे का है. जहां लाल माटी निवासी नीरज चंदेल (उम्र 19 साल) अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी में शामिल होने शिवपुरी से बेहटा आ रहा था. इसी दौरान पडोरा चौराहे पर बस से उतर कर खड़ा ही था की झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने नीरज को रौंद दिया. हादसे में नीरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.