ETV Bharat / state

"बाबासाहब फैशन नहीं, हमारा पैशन है" सड़कों पर गूंजी अमित शाह के इस्तीफे की मांग - MP BABASAHEB SUPPORTERS PROTEST

बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर समर्थकों ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार की.

MP Babasaheb supporters protest
इंदौर में न्याय पदयात्रा निकालकर अमित शाह का इस्तीफा मांगा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 13 hours ago

इंदौर/बड़वानी/निवाड़ी/पन्ना : संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए कथित बयान के विरोध में दलित समाज सड़कों पर उतर पड़ा. मंगलवार को इंदौर में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों ने न्याय पदयात्रा निकालकर अमित शाह के इस्तीफा की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा "बाबा साहब अंबेडकर किसी के लिए भी फैशन नहीं हैं, वह हमारे पैशन हैं. इसलिए उनके बाबा साहब के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले गृह मंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है."

प्रदर्शन के दौरान ये मांगें उठाईं

इंदौर कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में बौद्ध महासभा के अलावा समता सैनिक दल और भीम जन्मभूमि स्मारक से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ लोग ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान डॉ.अंबेडकर के अनुयायियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बताया "विगत एक वर्ष से डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी में बहुमत से निष्कासित सचिव द्वारा किए गए फर्जीवाड़े, जालसाजी, हेराफेरी, भ्रष्ट्राचार और आर्थिक अनियमितता के चलते विवाद की स्थिति बनी है, जिसके चलते समिति के दो तिहाई सदस्यों ने प्रशासन के आला अधिकारियों को समिति दस्तावेजों को जब्त कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी. लेकिन प्रशासन किसी अवांछित दबाव में इस मामले पर मौन बना हुआ है."

इंदौर की सड़कों पर गूंजी अमित शाह के इस्तीफे की मांग (ETV BHARAT)

परभणी की घटना को लेकर कड़ी चेतावनी दी

प्रदर्शनकारियों ने कहा "महाराष्ट्र के परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मारपीट से मौत के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी की जाए. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. आंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी मांगी जाए." न्याय यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शांति के प्रतीक सफेद वस्त्रों में महिला, पुरुषों, युवक युवतियों और बच्चों ने भाग लिया. सभी के हाथों में बाबासाहब की तस्वीरें और भीम जन्मभूमि की फोटो और भीम जन्मभूमि की जांच करो की तख्तियां थीं.

MP Babasaheb supporters protest
इंदौर में न्याय पदयात्रा निकाली गई (ETV BHARAT)

बड़वानी में कांग्रेस ने निकाला सम्मान मार्च

उधर, बड़वानी में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष नानेश चौधरी के नेतृत्व में शहर के बस स्टैंड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कोर्ट चौराहे पर स्थित पुराने कलक्ट्रेट तक सम्मान मार्च निकाला गया. रास्ते भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए कथित बयान की निंदा की और माफी मांगने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने पुराने कलक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार जगदीश वर्मा को ज्ञापन सौंपा. सभा को पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी संबोधित किया.

MP Babasaheb supporters protest
बड़वानी में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन (ETV BHARAT)

निवाड़ी में बीएसपी नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

निवाड़ी जिला मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि संसद भवन में बाबासाहब अंबेडकर के लिए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी सहन करने योग्य नहीं है. इसलिए गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए. बहुजन समाज पार्टी के निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि बाबा साहेब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

MP Babasaheb supporters protest
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन (ETV BHARAT)
MP Babasaheb supporters protest
अंबेडकर समर्थकों ने निकाली रैली (ETV BHARAT)

पन्ना में भी उठी अमित शाह के इस्तीफे की मांग

पन्ना में भी रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. इस दौरान अमित साह से सार्वजनिक मंच पर माफी मांगने की मांग की गई. ज्ञापन में कहा गया है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी की. इससे बहुजन समाज के आत्म सम्मान को ठेस लगी है. बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी देवीदीन आशु ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.

इंदौर/बड़वानी/निवाड़ी/पन्ना : संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए कथित बयान के विरोध में दलित समाज सड़कों पर उतर पड़ा. मंगलवार को इंदौर में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों ने न्याय पदयात्रा निकालकर अमित शाह के इस्तीफा की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा "बाबा साहब अंबेडकर किसी के लिए भी फैशन नहीं हैं, वह हमारे पैशन हैं. इसलिए उनके बाबा साहब के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले गृह मंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है."

प्रदर्शन के दौरान ये मांगें उठाईं

इंदौर कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में बौद्ध महासभा के अलावा समता सैनिक दल और भीम जन्मभूमि स्मारक से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ लोग ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान डॉ.अंबेडकर के अनुयायियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बताया "विगत एक वर्ष से डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी में बहुमत से निष्कासित सचिव द्वारा किए गए फर्जीवाड़े, जालसाजी, हेराफेरी, भ्रष्ट्राचार और आर्थिक अनियमितता के चलते विवाद की स्थिति बनी है, जिसके चलते समिति के दो तिहाई सदस्यों ने प्रशासन के आला अधिकारियों को समिति दस्तावेजों को जब्त कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी. लेकिन प्रशासन किसी अवांछित दबाव में इस मामले पर मौन बना हुआ है."

इंदौर की सड़कों पर गूंजी अमित शाह के इस्तीफे की मांग (ETV BHARAT)

परभणी की घटना को लेकर कड़ी चेतावनी दी

प्रदर्शनकारियों ने कहा "महाराष्ट्र के परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मारपीट से मौत के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी की जाए. गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. आंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी मांगी जाए." न्याय यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शांति के प्रतीक सफेद वस्त्रों में महिला, पुरुषों, युवक युवतियों और बच्चों ने भाग लिया. सभी के हाथों में बाबासाहब की तस्वीरें और भीम जन्मभूमि की फोटो और भीम जन्मभूमि की जांच करो की तख्तियां थीं.

MP Babasaheb supporters protest
इंदौर में न्याय पदयात्रा निकाली गई (ETV BHARAT)

बड़वानी में कांग्रेस ने निकाला सम्मान मार्च

उधर, बड़वानी में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष नानेश चौधरी के नेतृत्व में शहर के बस स्टैंड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कोर्ट चौराहे पर स्थित पुराने कलक्ट्रेट तक सम्मान मार्च निकाला गया. रास्ते भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए कथित बयान की निंदा की और माफी मांगने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने पुराने कलक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार जगदीश वर्मा को ज्ञापन सौंपा. सभा को पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी संबोधित किया.

MP Babasaheb supporters protest
बड़वानी में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन (ETV BHARAT)

निवाड़ी में बीएसपी नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

निवाड़ी जिला मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि संसद भवन में बाबासाहब अंबेडकर के लिए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी सहन करने योग्य नहीं है. इसलिए गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए. बहुजन समाज पार्टी के निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि बाबा साहेब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

MP Babasaheb supporters protest
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन (ETV BHARAT)
MP Babasaheb supporters protest
अंबेडकर समर्थकों ने निकाली रैली (ETV BHARAT)

पन्ना में भी उठी अमित शाह के इस्तीफे की मांग

पन्ना में भी रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. इस दौरान अमित साह से सार्वजनिक मंच पर माफी मांगने की मांग की गई. ज्ञापन में कहा गया है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी की. इससे बहुजन समाज के आत्म सम्मान को ठेस लगी है. बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी देवीदीन आशु ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.