ETV Bharat / state

Shajapur School Bus: भारी बारिश के बीच नाले में डूबने लगी 50 बच्चों से भरी स्कूल बस, फरिश्ता बनकर आए ग्रामीण और फिर...देखें LIVE Video - Shajapur School Bus accident

शाजापुर में 50 बच्चों से भरी स्कूल बस नाला पार करते समय बंद हो गई. इसके बाद धीरे-धीरे बस पानी में डूबने लगी. पानी में डूबते बच्चे चीख पुकार करने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और बच्चों की हालत देख सदमें में आ गए. देखें कैसे बची बच्चों की जान. बस के रेस्क्यू का LIVE Video (Shajapur School Bus stuck in water) (Shajapur Bus Rescue)

Shajapur School Bus stuck in water
पानी में फंसी शाजापुर स्कूल बस
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 8:16 PM IST

शाजापुर। एमपी में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारिश से जहां कई नदियां और नाले उफान पर हैं तो वहीं, इस बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी लगातार जगह-जगह पर बन गई है. बिकलाखेड़ी में चीलर नदी के उफनते ही नाले पर पानी आ गया है. वहीं नाले को पार करते समय बच्चों से भरी एक स्कूल बस बंद हो गई. स्कूल बस बीच नाले में आधी डूब गई थी. इसकी वजह से बच्चों की जिंदगियां खतरे में आ गई थी.

शाजापुर स्कूल बस नाले में फंसी

पानी से आधी बस डूबी: शाजापुर के बिकलाखेड़ी-धाराखेड़ी रोड पर चीलर नदी बारिश की वजह से उफान पर है. इसकी वजह से पानी नाले पर आ गई है. वहीं इस खतरे की बीच बच्चों से भरी एक स्कूल बस नाला पार कर रही थी, तभी पानी ज्यादा रहने की वजह से बस बीच नाले पर बंद हो गई. इस स्कूल बस में करीब 50 बच्चे बैठे हुए थे. इस हादसे के बाद बस में बैठे बच्चों ने चिलाना शुरू कर दिया. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर नाले के किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए ट्रैक्टर के माध्यम से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को बाहर निकाला. आधे घंटे तक बस में बैठे बच्चों की जान आफत में पड़ी रही. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं, और उन्हें अपने अपने घरों पर पहुंचा दिया गया है. (Shajapur School Bus stuck in water)

Shajapur School Bus stuck in drain
शाजापुर स्कूल बस नाले में फंसी

View of Tawa Dam: भारी बारिश के चलते तवा डैम के 13 गेट खुले, ड्रोन कैमरे की नजर से देखें डैम का नजारा

नियमों का हो रहा उल्लंघन: ग्राम तिलावत में स्थित अपेक्स स्कूल की ये बस बताई जा रही है, जो धाराखेड़ी और लाहोरी से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. लोगों को उफनती हुई पुल-पुलिया को पार नहीं करने के आए दिन प्रशासन द्वारा निर्देश दिए जाते हैं. बावजूद इसके वाहन चालक शासन के तमाम नियमों को ताक में रखकर पुल-पुलिया को पार करता है, और वाहनों में बैठे लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं. इसी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. (Shajapur School Bus accident)

शाजापुर। एमपी में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारिश से जहां कई नदियां और नाले उफान पर हैं तो वहीं, इस बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी लगातार जगह-जगह पर बन गई है. बिकलाखेड़ी में चीलर नदी के उफनते ही नाले पर पानी आ गया है. वहीं नाले को पार करते समय बच्चों से भरी एक स्कूल बस बंद हो गई. स्कूल बस बीच नाले में आधी डूब गई थी. इसकी वजह से बच्चों की जिंदगियां खतरे में आ गई थी.

शाजापुर स्कूल बस नाले में फंसी

पानी से आधी बस डूबी: शाजापुर के बिकलाखेड़ी-धाराखेड़ी रोड पर चीलर नदी बारिश की वजह से उफान पर है. इसकी वजह से पानी नाले पर आ गई है. वहीं इस खतरे की बीच बच्चों से भरी एक स्कूल बस नाला पार कर रही थी, तभी पानी ज्यादा रहने की वजह से बस बीच नाले पर बंद हो गई. इस स्कूल बस में करीब 50 बच्चे बैठे हुए थे. इस हादसे के बाद बस में बैठे बच्चों ने चिलाना शुरू कर दिया. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर नाले के किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए ट्रैक्टर के माध्यम से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को बाहर निकाला. आधे घंटे तक बस में बैठे बच्चों की जान आफत में पड़ी रही. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं, और उन्हें अपने अपने घरों पर पहुंचा दिया गया है. (Shajapur School Bus stuck in water)

Shajapur School Bus stuck in drain
शाजापुर स्कूल बस नाले में फंसी

View of Tawa Dam: भारी बारिश के चलते तवा डैम के 13 गेट खुले, ड्रोन कैमरे की नजर से देखें डैम का नजारा

नियमों का हो रहा उल्लंघन: ग्राम तिलावत में स्थित अपेक्स स्कूल की ये बस बताई जा रही है, जो धाराखेड़ी और लाहोरी से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. लोगों को उफनती हुई पुल-पुलिया को पार नहीं करने के आए दिन प्रशासन द्वारा निर्देश दिए जाते हैं. बावजूद इसके वाहन चालक शासन के तमाम नियमों को ताक में रखकर पुल-पुलिया को पार करता है, और वाहनों में बैठे लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं. इसी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. (Shajapur School Bus accident)

Last Updated : Jul 23, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.