ETV Bharat / state

शाजापुर में लूट के मामले में 5 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार - शाजापुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

शाजापुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को लूट के मामले में फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दो अन्य मामलों में भी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

Reward crook arrested in robbery case in Shajapur
शाजापुर में लूट के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:25 PM IST

शाजापुर। जिले के शाजापुर कोतवाली क्षेत्र में 6 माह पहले एक बदमाश ने 3 लाख 27 हजार 500 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गया था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए गए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 हजार के इनाम की घोषणा की थी. रविवार को कोतवाली पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ लिया.

अवैध शराब पर पुलिस का अभियान: शाजापुर कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला ने बताया कि "पिछले छह माह से आरोपी रवि उर्फ हरवन पिता निर्भय सिंह गुर्जर निवासी सालनाखेडी को माकडोन थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी रवि गुर्जर से पूछताछ की जा रही है. शाजापुर क्षेत्र में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एक व्यक्ति से बाइक पर टाट के बोरो में अवैध शराब छुपा कर ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा.

क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

साइबर सेल की मदद से पकड़ा: वहीं पुलिस की पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम जैकी पिता नंदनकुमार सिसौदिया जाति सारसी निवासी गुलखेडी राजगढ़ बताया, जिसके पास से पुलिस में करीब कुल 54 लीटर शराब किमती 21,000/ जब्त की है. पिछले 5 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को भी साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि "दाऊद पिता सुलेमान शाह निवासी महूपूरा 138 आइए के मामले में पिछले 5 साल से फरार चल रहा था, जिसे साइबर सेल की मदद से पकड़ गया.

शाजापुर। जिले के शाजापुर कोतवाली क्षेत्र में 6 माह पहले एक बदमाश ने 3 लाख 27 हजार 500 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गया था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए गए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 हजार के इनाम की घोषणा की थी. रविवार को कोतवाली पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ लिया.

अवैध शराब पर पुलिस का अभियान: शाजापुर कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला ने बताया कि "पिछले छह माह से आरोपी रवि उर्फ हरवन पिता निर्भय सिंह गुर्जर निवासी सालनाखेडी को माकडोन थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी रवि गुर्जर से पूछताछ की जा रही है. शाजापुर क्षेत्र में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एक व्यक्ति से बाइक पर टाट के बोरो में अवैध शराब छुपा कर ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा.

क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

साइबर सेल की मदद से पकड़ा: वहीं पुलिस की पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम जैकी पिता नंदनकुमार सिसौदिया जाति सारसी निवासी गुलखेडी राजगढ़ बताया, जिसके पास से पुलिस में करीब कुल 54 लीटर शराब किमती 21,000/ जब्त की है. पिछले 5 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को भी साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि "दाऊद पिता सुलेमान शाह निवासी महूपूरा 138 आइए के मामले में पिछले 5 साल से फरार चल रहा था, जिसे साइबर सेल की मदद से पकड़ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.