शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने आज ग्राम डोडी व अवंतिपुर बड़ोदिया पहुंचकर सोयाबीन की फसलों को देखा और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने बताया कि पार्वती नदी में बाढ़ आने के कारण सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से खराब हो गई है. बाढ़ के पानी से प्याज और अनाज खराब हो गए हैं. साथ ही पालतू मवेशियों के लिए भूसा और घास न होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि पार्वती नदी में बाढ़ आने के कारण उनके गांव में पानी भर गया था, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी सोयाबीन फसल का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए. इस पर कलेक्टर जैन ने राजस्व अधिकारी को समस्त किसानों की फसलों का सर्वे कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बीपीएल पात्र हितग्राहियों को राशन प्रदान करने तथा बाढ़ ग्रस्त लोगों को राशन देने के निर्देश दिए. इसी तरह अवंतिपुर बड़ोदिया में किसानों ने भी सोयाबीन की खराब हुई फसल दिखाई.
तहसील कार्यालय का निरीक्षण
कलेक्टर दिनेश जैन ने आज अवंतिपुर बड़ोदिया और पोलायकलां तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, उन्होंने अवंतिपुर बड़ोदिया एवं पोलायकलां में निर्माणाधीन तहसील कार्यालय भवन का भी निरीक्षण कर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के लिए कहा, अवंतिपुर बड़ोदिया में कलेक्टर जैन ने लोक सेवा केन्द्र में पहुंचकर केन्द्र में दी जानी वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही हितग्राहियों को निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए.