शाजापुर। राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की पहल पर जिले के शुजालपुर में लगभग 97 वर्ष पूर्व मंडी क्षेत्र में शुरु हुए विद्यालय भवन और परिसर के जीर्णोद्धार के लिए विद्यालय के छात्र आगे आए हैं. शाला के विकास के लिए शिक्षक और पूर्व छात्र संगठन समिति का गठन करते हुए हजारों रुपए की राशि भी पूर्व छात्रों के सहयोग से जुटाई गई. पूर्व में लाल स्कूल के नाम से पहचान रखने वाले शासकीय शारदा माध्यमिक विद्यालय की स्थापना 1924 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शिक्षा की अलख जगाने वाले श्री रामचन्द्र चौबे ने की थी.
छात्रों की मदद से किया जाएगा जीर्णोद्धार
इस विद्यालय भवन का मूल स्वरूप बनाए रखते हुए जीर्णोद्धार किया जाना है. विद्यालय को जनसहयोग से प्रदेश का उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की कवायद में संस्था के शिक्षक से लेकर नगर के व्यवसायी सहित पूर्व छात्रों द्वारा मिलकर बीते 4 वर्षों से भवन सहित छात्रों को अध्ययन के लिए जरूरी संसाधनों की कमी न रहे ऐसे प्रयास कर रहे है. इस कार्य पूरा करने के लिए समिति का गठन किया गया. जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र व्यवसायी संदीप अग्रवाल को अध्यक्ष, सेवानिवृत बैंक प्रबंधक हेमंत शर्मा उपाध्यक्ष, विद्यालय प्राधानाध्यपक दिनेश भारद्धाज सचिव, अलका देशमुख कोषाध्यक्ष चुना गया है.
विद्यालय के लिए दान की राशि
समिति के गठन पर राकेश अग्रवाल ने 31000 रूपए, रमेशचंद्र परमार सेवानिवृत्त शिक्षक ने 21000, महेश अग्रवाल ने 21000, आलोक खन्ना ने 11000, मिश्रीलाल शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक ने 11000 रुपए की घोषणा की. शाला परिवार द्वारा 50 हजार रुपए नगद राशि एकत्रित हुई.