ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए तैयारी, 100 बेड का बनेगा आस्पताल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए उपचार के लिए शुजालपुर के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में 100 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. जिसे जनसहयोग से संचालित करने की अभिनव पहल की जा रही है.

Minister of State Inder Singh Parmar inspected
राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 2:43 AM IST

शाजापुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुजालपुर में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण प्रदेश के स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया. इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश कस्बे, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू मौजूद रहे.

  • 500 बिस्तर का बनेगा अस्पताल

राज्य मंत्री परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कोविड केयर सेंटर बना रहे है. सरकार अस्पताल ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करेंगी. वर्तमान में यहां 100 बिस्तर की व्यवस्था कर रहे है, जिसे आवश्यकता पडऩे पर 500 बिस्तर तक किया जा सकता है. इस कोविड केयर सेन्टर के संचालन में आमजन एवं समाज का सहयोग लेंगे. चिकित्सीय आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार करेंगी. शेष अन्य आवश्यकताओं और व्यवस्थाओं की पूर्ति जनता के सहयोग से कराई जाएगी.

  • निजी मेडिकल स्टाफ का लेंगे सहयोग

राज्य मंत्री परमार ने कहा कि समाज में प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के उपचार में लगने वाले इंजेक्शन महंगे है. आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे है. ऑक्सीजन उपलब्ध नही है. इन सब धाराणाओं को कोविड केयर सेंटर के माध्यम से तोड़ेंगे. इस सेंटर में कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के वे सभी उपचार होंगे जो प्राइवेट सेक्टर में होते है. उपचार के लिए आवश्यकता पड़ने पर निजी क्षेत्र के चिकित्सकों, मेडिकल छात्रों, प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ का सहयोग भी लेंगे.

लाश पर लाश: गिनती खत्म नहीं होती, अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं

  • एक दिन में 54 कोरोना पॉजिटिव

9 अप्रैल 2021 की स्थिति में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 255 परिणाम में से 54 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले की स्थिति के अनुसार जिले में अब तक कुल 2521 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2044 मरीज ठीक हो गए हैं. वर्तमान में जिले में 449 मरीज पॉजिटिव हैं, जिनका उपचार चल रहा है. पॉजिटिव मरीजों में से 413 जिले में तथा 36 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे हैं. जिले में अब तक कुल 28 मरीजों की मृत्यु हुई है.

शाजापुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुजालपुर में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण प्रदेश के स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया. इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश कस्बे, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू मौजूद रहे.

  • 500 बिस्तर का बनेगा अस्पताल

राज्य मंत्री परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कोविड केयर सेंटर बना रहे है. सरकार अस्पताल ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करेंगी. वर्तमान में यहां 100 बिस्तर की व्यवस्था कर रहे है, जिसे आवश्यकता पडऩे पर 500 बिस्तर तक किया जा सकता है. इस कोविड केयर सेन्टर के संचालन में आमजन एवं समाज का सहयोग लेंगे. चिकित्सीय आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार करेंगी. शेष अन्य आवश्यकताओं और व्यवस्थाओं की पूर्ति जनता के सहयोग से कराई जाएगी.

  • निजी मेडिकल स्टाफ का लेंगे सहयोग

राज्य मंत्री परमार ने कहा कि समाज में प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के उपचार में लगने वाले इंजेक्शन महंगे है. आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे है. ऑक्सीजन उपलब्ध नही है. इन सब धाराणाओं को कोविड केयर सेंटर के माध्यम से तोड़ेंगे. इस सेंटर में कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के वे सभी उपचार होंगे जो प्राइवेट सेक्टर में होते है. उपचार के लिए आवश्यकता पड़ने पर निजी क्षेत्र के चिकित्सकों, मेडिकल छात्रों, प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ का सहयोग भी लेंगे.

लाश पर लाश: गिनती खत्म नहीं होती, अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं

  • एक दिन में 54 कोरोना पॉजिटिव

9 अप्रैल 2021 की स्थिति में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 255 परिणाम में से 54 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले की स्थिति के अनुसार जिले में अब तक कुल 2521 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2044 मरीज ठीक हो गए हैं. वर्तमान में जिले में 449 मरीज पॉजिटिव हैं, जिनका उपचार चल रहा है. पॉजिटिव मरीजों में से 413 जिले में तथा 36 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे हैं. जिले में अब तक कुल 28 मरीजों की मृत्यु हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.