शाजापुर। एक ओर कमलनाथ सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कर रही है, तो वहीं प्रदेश के कई जिलों में बिजली नहीं आने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं. ऐसा ही मामला शाजापुर के जिला अस्पताल का है, जहां बिजली चले जाने से आईसीयू में भर्ती नवजात बच्चे गर्मी और उमस से परेशान होते रहे. इस दौरान महिलाएं अखबार के पंखे से नवजात बच्चों को हवा करती रहीं.
वहीं मीडियाकर्मियों के सवाल पूछने पर अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली.