ETV Bharat / state

8 जुआरियों को सुंदरसी पुलिस ने पकड़ा, 39 हजार रुपये किए बरामद - shajapur crime

शाजापुर में आरोपियों की धरपकड़ की कड़ी में दरसी पुलिस ने बोरसाली के जंगल में जुआं खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

accuse under arrest of police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 12:34 AM IST

शाजापुर। शहर में क्राइम हर दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं इसी के साथ प्रदेश भर में आरोपियों की धर पकड़ जारी है. इसी कड़ी में सुंदरसी पुलिस ने बोरसाली के जंगल में जुआं खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 39 हजार 500 रुपए भी बरामद किए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जुआरियों को पुलिस ने बोरसाली के जंगल से जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया है. जिनमें जुबेर पिता अल्ताफ निवासी निवालिया, अनस पिता रईस निवासी निवालिया, संतोष पिता मदनसिंह निवासी खेड़ी मंडलका, श्याम पिता राजेंद्र निवासी मंगलाज, आसिफ पिता छोटू खां निवासी निवालिया, राजेंद्र पिता गुलाब निवासी बोरसाली, जितेन्द्र पिता मोहन निवासी बोरसाली, फूल मोहम्मद निवासी सालिया शामिल है.

टीआई रामसिंह बोड़ाना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुष्पद, गौरीशंकर तिवारी, कमलेश आंवले, मुकेश वर्मा, जितेन्द्र यादव, रविंद्र राय, राकेश जावरिया, सोनू मीणा, मनोज शर्मा, जीवन सिंह राजपूत, जितेन्द्र पायलेट की सराहनीय भूमिका रही. पुलिस ने आरोपियों के पास से 39 हजार 500 रुपए भी बरामद किए हैं.

शाजापुर। शहर में क्राइम हर दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं इसी के साथ प्रदेश भर में आरोपियों की धर पकड़ जारी है. इसी कड़ी में सुंदरसी पुलिस ने बोरसाली के जंगल में जुआं खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 39 हजार 500 रुपए भी बरामद किए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जुआरियों को पुलिस ने बोरसाली के जंगल से जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया है. जिनमें जुबेर पिता अल्ताफ निवासी निवालिया, अनस पिता रईस निवासी निवालिया, संतोष पिता मदनसिंह निवासी खेड़ी मंडलका, श्याम पिता राजेंद्र निवासी मंगलाज, आसिफ पिता छोटू खां निवासी निवालिया, राजेंद्र पिता गुलाब निवासी बोरसाली, जितेन्द्र पिता मोहन निवासी बोरसाली, फूल मोहम्मद निवासी सालिया शामिल है.

टीआई रामसिंह बोड़ाना के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुष्पद, गौरीशंकर तिवारी, कमलेश आंवले, मुकेश वर्मा, जितेन्द्र यादव, रविंद्र राय, राकेश जावरिया, सोनू मीणा, मनोज शर्मा, जीवन सिंह राजपूत, जितेन्द्र पायलेट की सराहनीय भूमिका रही. पुलिस ने आरोपियों के पास से 39 हजार 500 रुपए भी बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.