शाजापुर : जिले के ग्राम जामनेर में मंगलवार को 15 दिवसीय मां महिषासुर मर्दिनी मेले का शुभारंभ किया गया. जामनेर में 37 सालों से ये मेला आयोजित हो रहा है.
![Mahishasura Mardini fair inaugurated in Jamner Shajapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-01-15divsiya-mele-ka-shubharambha-mp10041_02022021192107_0202f_1612273867_457.jpg)
बैलगाड़ी पूजन के साथ मेले का शुभारंभ
जिले के जामनेर में मंगलवार को मां महिषासुर मर्दिनी मेले का शुभारंभ ध्वज पूजन व बैलगाड़ी पूजन के साथ ही माताजी की आरती के पश्चात किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के मेला प्राधिकरण अध्यक्ष माखनसिंह चौहान कहा कि विश्व मे ऐसा कोई देश नहीं जहां से मोक्ष को प्राप्त किया जा सके. सिर्फ भारत ही एकलौता देश है जहां से मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मिलती है प्रेरणा
उन्होंने कहा कि इस देश से ही लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रेरणा भी मिलती हैं. मेला प्राधिकरण अध्यक्ष ने ग्रामवासियों को उनके विभाग से जो भी इस मेले में संभव हो सकेगा वहां कार्य करवाने का भरोसा दिलाया. मेला शुभारंभ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के मेला प्राधिकरण अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, पूर्व ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाड़ा, पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाडा, पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा मौजूद रहे.
37 सालों से मेले का आयोजन
शाजापुर जिले के ग्राम जामनेर में मां महिषासुर मर्दिनी का मेला पिछले 37 वर्षों से चला आ रहा है, जिसमें मनोरंजन के शो, बच्चों के खेल खिलौनों के साथ ही मौत का कुआं, झूले, बांबे वैरायटी शो आदि की दुकानें लगती हैं. जिससे लोगों को 15 दिवसीय इस मेले में कवि सम्मेलन और भजन-कीर्तन के साथ ही लोग मंदिर पर मत्था टेककर अपनी मुरादें पूरी करते हैं.