शाजापुर। प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है, बावजूद इसके शराब प्रेमियों का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है. शाजापुर सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भी शराब की दुकानें नहीं खुलीं, शराब ठेकेदारों ने सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है.
शाजापुर ठेकेदार एसोसिएशन से जुड़े स्थानीय शराब ठेकेदार रामवीर सिंह सिकरवार का कहना है कि, बैठक करने से पहले ही सरकार ने दुकानों को खोलने का जो फैसला लिया है, वो गलत है. हमारे पास न तो स्टाफ है और नही पर्याप्त स्टॉक. उन्होंने कहा कि, जिस तरीके से दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में दुकानों के खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. ऐसे में दुकानों के बाहर व्यवस्था बनाना काफी मुश्किल होगा.
अभी दुकान खोलने पर ठेकेदारों को कई तरह से आर्थिक नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है. इसी के चलते ठेकेदारों ने आज से ही सरकार के फैसले के विरोध में दुकान नहीं खोली. दुकानें सुबह 7 बजे से खोली जानी थी. जो लोग शराब दुकान पहुंचे थे, उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. वहीं भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर पुलिस जवान भी व्यवस्था बनाने के लिये तैयार थे. लेकिन दुकान न खुलने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.