शाजापुर। जिले के प्रसिद्ध खजांची मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. यह मंदिर राजस्थान स्थित झालरिया मठ डीडवाना के खजांची मंदिर की तर्ज बना है, जो 200 साल पुराना है. जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर में नोटों से विशेष सजावट की गई, जिसमें भारतीय मुद्रा सहित कई विदेशी मुद्राएं शामिल थीं.
मंदिर की विशेष सजावट को देखने के लिए हजारों की संख्या में मंदिर पहुंचे. मंदिर के पुजारी सीताराम तिवारी ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र के चलते भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव 24 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से नोटों से सजाया जाता है, जिसमें भारतीय मुद्रा के साथ अमेरिका, भूटान, मालदीव और सऊदी अरब की मुद्राएं भी शामिल होती हैं.
पुजारी ने कहा कि हम साल भर की मेहनत जन्माष्टमी पर्व पर झोंक देते हैं. मंदिर को नोटों से सजाने की परंपरा 50 सालों से लगातार चली आ रही है.