ETV Bharat / state

शाजापुर: 'किल कोरोना' अभियान की शुरूआत, सर्वे के लिए 172 दलों का गठन - कलेक्टर दिनेश जैन

जिले में 'किल कोरोना' अभियान की शुरूआत की गई है, जिसके लिए कुल 172 दलों का गठन किया गया है. यह दल घर-घर जाकर सर्वे करेगी, जहां बुखार के लक्षण पाए जाने पर रोगियों की जांच की जाएगी.

Kill Corona campaign started
किल कोरोना अभियान की शुरूआत
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:32 PM IST

शाजापुर। कोरोना वायरस को समाप्त करने के उद्देश्य से 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक चलने वाले 'किल कोरोना' अभियान के तहत स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन की शुरूआत जनप्रतिनिधियों और आमजनों की उपस्थिति में हुई, जहां सर्वे के लिए 1 सौ 72 की टीम को गठित किया गया है.

जिला मुख्यालय पर स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग करने के लिए बनाए गए दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. दलों को रवाना करने के पहले कलेक्टर दिनेश जैन ने जनप्रतिनिधियों और लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना वायरस को खत्म करने और इसके संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि आमजनों को सर्वे दल के सामने पूरी-पूरी जानकारी देने के लिए जागरूक किया जाए.

कोरोना वायरस विश्व भर में महामारी के रूप में फैल गया है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं, बार-बार हाथ धोएं और सेनिटाइजर का उपयोग करें.

कलेक्टर ने कहा कि 'किल कोरोना' अभियान में दल प्रत्येक घर का सर्वे करेगा. इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जांच के समय कोई भी व्यक्ति लक्षण को छुपाने से बचे. जिन व्यक्तियों के लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव हैं, तो उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि उनसे अन्य लोग संक्रमित हो सकते हैं.

172 सर्वे दलों का गठन

जिले में 'किल कोरोना' अभियान के लिए 172 सर्वे दलों का गठन किया गया है, जिसके अनुसार मोमन बड़ोदिया के लिए 34, बेरछा के लिए 35, कालापीपल के लिए 35, पोलायकलां के लिए 29, पोलायकलां शहरी के लिए 05, पानखेड़ी कालापीपल के लिए 05, अकोदिया के लिए 05, मक्सी के लिए 05, शाजापुर के लिए 11 और शुजालपुर के लिए 08 टीम का गठन किया गया है. जिले की जनसंख्या 10 लाख 29 हजार 884 है.

शाजापुर। कोरोना वायरस को समाप्त करने के उद्देश्य से 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक चलने वाले 'किल कोरोना' अभियान के तहत स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन की शुरूआत जनप्रतिनिधियों और आमजनों की उपस्थिति में हुई, जहां सर्वे के लिए 1 सौ 72 की टीम को गठित किया गया है.

जिला मुख्यालय पर स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग करने के लिए बनाए गए दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. दलों को रवाना करने के पहले कलेक्टर दिनेश जैन ने जनप्रतिनिधियों और लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना वायरस को खत्म करने और इसके संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि आमजनों को सर्वे दल के सामने पूरी-पूरी जानकारी देने के लिए जागरूक किया जाए.

कोरोना वायरस विश्व भर में महामारी के रूप में फैल गया है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं, बार-बार हाथ धोएं और सेनिटाइजर का उपयोग करें.

कलेक्टर ने कहा कि 'किल कोरोना' अभियान में दल प्रत्येक घर का सर्वे करेगा. इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जांच के समय कोई भी व्यक्ति लक्षण को छुपाने से बचे. जिन व्यक्तियों के लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव हैं, तो उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि उनसे अन्य लोग संक्रमित हो सकते हैं.

172 सर्वे दलों का गठन

जिले में 'किल कोरोना' अभियान के लिए 172 सर्वे दलों का गठन किया गया है, जिसके अनुसार मोमन बड़ोदिया के लिए 34, बेरछा के लिए 35, कालापीपल के लिए 35, पोलायकलां के लिए 29, पोलायकलां शहरी के लिए 05, पानखेड़ी कालापीपल के लिए 05, अकोदिया के लिए 05, मक्सी के लिए 05, शाजापुर के लिए 11 और शुजालपुर के लिए 08 टीम का गठन किया गया है. जिले की जनसंख्या 10 लाख 29 हजार 884 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.