शाजापुर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अल्प प्रवास पर शाजापुर पहुंचे. यहां मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो कांग्रेस की जो स्थिति मध्यप्रदेश में है, वैसी स्थिति पूरे देश में हो जाएगी. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह के PFI की RSS के तुलना करने वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा बयान देना गलत है. उन्हें पीएफआई और आरएसएस में अंतर नहीं मालूम है उन्हें पहले आरएसएस को समझना चाहिए.
मां बगलामुखी के दर्शन किये: बता दें कि नवरात्रि पर्व के अवसर पर नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी के दर्शन करने के लिए जाते हुए कैलाश विजयवर्गीय शाजापुर बाईपास पर अल्प समय के लिए रुके. जहां नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, समाजसेवी गजेंद्र बंटी सिकरवार, मनोज पुरोहित आदि लोगों ने कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की.
(Kailash Vijayvargiya in Shajapur) (Kailash Vijayvargiya targets Digvijay Singh) (Kailash Vijayvargiya statement) (Digvijay becomes President Congress will suffer) (Congress President Election)