ETV Bharat / state

शाजापुर सब्जी मंडी में बढ़ी प्याज की आवक, नेशनल हाइवे तक लगी वाहनों की कतार - प्याज की अधिक आवक से लगा जाम

शुजालपुर में दो दिन बाद खुली सब्जी मंडी में प्याज की आवक तेजी से बढ़ गई, जिसके चलते एक बार फिर सब्जी मंडी गेट से नेशनल हाइवे तक ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतार लग गई.

Fierce jam around the market due to excess arrival of onions
प्याज की अधिक आवक से लगा जाम
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 9:15 PM IST

शाजापुर। शुजालपुर में दो दिन बाद खुली सब्जी मंडी में प्याज की आवक तेजी से बढ़ गई, जिसके चलते एक बार फिर सब्जी मंडी गेट से नेशनल हाइवे तक ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतार लग गई. मौसम में नमी और बारिश की संभावना को देखते हुए किसान मौजूदा शेष प्याज भी बेचना चाहते हैं. जिसके चलते मंडी में आवक बढ़ गई है.

Fierce jam around the market due to excess arrival of onions
प्याज की अधिक आवक से लगा जाम

कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को प्याज के 11 हजार कट्टों तथा लहसुन के 3 हजार कट्टों की आवक हुई. मंडी में अच्छा प्याज 860 रुपए तथा लहसुन 11 हजार रुपए तक बिका. लहसुन में लगभग एक हजार रुपए की तेजी है और मांग भी बनी हुई है. आवक अधिक होने से मंडी के अंदर भी व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं. मंडी में निर्धारित समय तक विक्रय हुआ. हालांकि, उसके बाद भी 60 ट्रॉली में लाई गई उपज की नीलामी नहीं हो सकी. बुधवार को सब्जी मंडी में अवकाश रहेगा.

सब्जी मंडी परिसर पूरा भर जाने के कारण अतिरिक्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार जेल रोड तथा पचोर शुजालपुर मार्ग पर लग गई. हाइवे पर दोनों ओर ट्रैक्टर-ट्राली की कतार लगने से सिटी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था गडबड़ाती रही. सिविल अस्पताल के समीप शाम तक बार-बार जाम लगता रहा. पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था बनाने के प्रयास किए, लेकिन सड़क का एक हिस्सा बंद होने से व्यवस्था बिगडती रही.

शाजापुर। शुजालपुर में दो दिन बाद खुली सब्जी मंडी में प्याज की आवक तेजी से बढ़ गई, जिसके चलते एक बार फिर सब्जी मंडी गेट से नेशनल हाइवे तक ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतार लग गई. मौसम में नमी और बारिश की संभावना को देखते हुए किसान मौजूदा शेष प्याज भी बेचना चाहते हैं. जिसके चलते मंडी में आवक बढ़ गई है.

Fierce jam around the market due to excess arrival of onions
प्याज की अधिक आवक से लगा जाम

कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को प्याज के 11 हजार कट्टों तथा लहसुन के 3 हजार कट्टों की आवक हुई. मंडी में अच्छा प्याज 860 रुपए तथा लहसुन 11 हजार रुपए तक बिका. लहसुन में लगभग एक हजार रुपए की तेजी है और मांग भी बनी हुई है. आवक अधिक होने से मंडी के अंदर भी व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं. मंडी में निर्धारित समय तक विक्रय हुआ. हालांकि, उसके बाद भी 60 ट्रॉली में लाई गई उपज की नीलामी नहीं हो सकी. बुधवार को सब्जी मंडी में अवकाश रहेगा.

सब्जी मंडी परिसर पूरा भर जाने के कारण अतिरिक्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार जेल रोड तथा पचोर शुजालपुर मार्ग पर लग गई. हाइवे पर दोनों ओर ट्रैक्टर-ट्राली की कतार लगने से सिटी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था गडबड़ाती रही. सिविल अस्पताल के समीप शाम तक बार-बार जाम लगता रहा. पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था बनाने के प्रयास किए, लेकिन सड़क का एक हिस्सा बंद होने से व्यवस्था बिगडती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.