शाजापुर। शुजालपुर में दो दिन बाद खुली सब्जी मंडी में प्याज की आवक तेजी से बढ़ गई, जिसके चलते एक बार फिर सब्जी मंडी गेट से नेशनल हाइवे तक ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतार लग गई. मौसम में नमी और बारिश की संभावना को देखते हुए किसान मौजूदा शेष प्याज भी बेचना चाहते हैं. जिसके चलते मंडी में आवक बढ़ गई है.
कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को प्याज के 11 हजार कट्टों तथा लहसुन के 3 हजार कट्टों की आवक हुई. मंडी में अच्छा प्याज 860 रुपए तथा लहसुन 11 हजार रुपए तक बिका. लहसुन में लगभग एक हजार रुपए की तेजी है और मांग भी बनी हुई है. आवक अधिक होने से मंडी के अंदर भी व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं. मंडी में निर्धारित समय तक विक्रय हुआ. हालांकि, उसके बाद भी 60 ट्रॉली में लाई गई उपज की नीलामी नहीं हो सकी. बुधवार को सब्जी मंडी में अवकाश रहेगा.
सब्जी मंडी परिसर पूरा भर जाने के कारण अतिरिक्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार जेल रोड तथा पचोर शुजालपुर मार्ग पर लग गई. हाइवे पर दोनों ओर ट्रैक्टर-ट्राली की कतार लगने से सिटी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था गडबड़ाती रही. सिविल अस्पताल के समीप शाम तक बार-बार जाम लगता रहा. पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था बनाने के प्रयास किए, लेकिन सड़क का एक हिस्सा बंद होने से व्यवस्था बिगडती रही.