शाजापुर। 'स्वस्थ शाजापुर स्वच्छ शाजापुर' कार्यक्रम के तहत साइकिल उत्सव की अभिनव शुरुआत हुई. यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया शाजापुर द्वारा रविवार को स्टेडियम ग्राउंड से साइकिल उत्सव की अभिनव शुरु हुई. शाजापुर में स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए यह शो आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में साइकिल को स्वास्थ्य के लिए उपयोगी और व्यायाम के लिए अपनाने के उद्देश्य इसे आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को समझते हुए यात्रा का शुभारंभ एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया. कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण, गायत्री शक्तिपीठ, भारत विकास परिषद एवं विभिन्न संस्थाओं और शासन के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
साइकिल बैंक की स्थापना
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक डॉ. शैलेश ठाकुर ने 60 सालों से साइकिल चलाने वाले एक वरिष्ठ जन सत्यनारायण भावसार को सांफा बांधकर सम्मानित किया. वहीं साइकिल गतिविधियों की यूथ हॉस्टल द्वारा संपूर्ण देश में एक साथ शुरुआत होने की जानकारी संस्था के अध्यक्ष विशाल झाला ने दी. साइकिल बैंक की शुरुआत करते हुए गौरव शर्मा और पराग जैन ने बताया कि साइकिल बैंक की स्थापना करके नगर में साइकिल को प्रमोट किया जाएगा.
पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल की अनिवार्यता को जीवन में अपनाने के लिए डॉक्टर पराग जैन ने जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम में विकास तिवारी पुलिस विभाग द्वारा साइकिल बैंक के लिए दो साइकिल की घोषणा की. इसे मौके पर कार्यक्रम में महेंद्र रावल, बीके कोटवानी, गौरव, अभिषेक जैन, दिलीप पाटीदार, संजय शिवहरे सहित युवक-युवती व खिलाड़ी आदि सम्मिलित हुए.
हर शनिवार को मनाएंगे साइकिल उत्सव
साइकिल अभियान स्टेडियम ग्राउंड से दुपाड़ा रोड, पुलिस लाईन, नई सड़क, आजाद चौक, किला रोड, महूपुरा, प्रताप चौराहा, एबी रोड, टंकी चौराहा, ट्राफिक पॉइंट, परशुराम चौराहा होते हुए स्टेडियम पर सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में आगामी शनिवार से नियमित रूप से साइकिल उत्सव मनाया जाएगा. प्रति शनिवार को पर्यावरण प्रेमी साइकिल की गतिविधि में सम्मिलित होंगे.