शाजापुर । हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को आज उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. कानपुर मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों को मारकर फरार घूम रहा विकास दुबे एमपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है. इसके बाद उसे लेकर यूपी पुलिस शाजापुर नेशनल हाइवे से गुजरी.
शाजापुर और मक्सी के बीच स्थित रोजवास टोल टैक्स से चार वाहनों के काफिले के साथ कुख्यात गैंगस्टर को लेकर यूपी पुलिस रात 9:30 बजे गुजरी है. उज्जैन पुलिस ने विकास दुबे को यूपी पुलिस के हवाले किया है.
कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर विकास दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ा होता तो उसका एनकाउंटर तय माना जा रहा था, लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन में विकास दुबे की 'गिरफ्तारी या सरेंडर' पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार, मोस्ट वांडेट की गिरफ्तारी पर उज्जैन पुलिस की पीठ थपथपा रही है तो वहीं विपक्ष लगातार इसे एक सोची समझी साजिश बता रहा है.
अब यूपी पुलिस विकास दुबे से पूछताछ करेगी. उसे उत्तर प्रदेश की टीम छह दिन से खोज रही थी. हालांकि अब गिरफ्तारी के बाद कई राजों से पर्दा उठेगा और एमपी तक पहुंचने के पीछे की कहानी का भी खुलासा हो सकता है.