श्योपुर। प्रदेश सरकार के प्रयासों के बाद देशभर में फंसे श्रमिक अपने घर वापस पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में भी अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूर वापस आ रहे हैं, जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और कोरोना के लक्षण दिखने पर सैंपल जांच के लिए भेजा रहा है.
यहां पहुंचने पर प्रशासन द्वारा इन मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई गई इसके बाद इन्हें पंचायत भवनों में क्वॉरेंटाइन भी किया गया. मजदूर अपने घर लौटने पर बड़े खुश नजर आए. जब ईटीवी भारत ने मजदूरों से बात की तब मजदूरों ने बताया कि वह 40 दिन से दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे उन्हें घर आने का बड़ा इंतजार था. सरकार द्वारा उन्हें बस द्वारा अपने अपने गांव तक पहुंचाया गया है, इसके लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद भी किया.
बीती रात विजयपुर पहुंचे मजदूरों में केरल, कर्नाटक लोग शामिल हैं, इनकी स्क्रीनिंग के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया. विजयपुर बीएमओ केएल पाचोरीया ने यह स्क्रीनिंग की उन्होंने बताया की मजदूरों की दो बसें यहां पहुंची हैं, जिनकी स्क्रीनिंग की जा रही है और अगर किसी कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही सभी लोगों को घर भेजने से पहले क्वॉरेंटाइन रहना होगा.