शाजापुर। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजाना कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासनिक अमला सड़क पर उतरकर नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी अमले ने बिना मॉस्क पहने व्यापार करने वाले दुकानदारों सहित सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.
मंगलवार को एसडीओपी एके उपाध्याय, नपा सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित, तहसीलदार, पटवारी और पुलिस प्रशासन की टीम ने ट्राफिक प्वाइंट पर डेरा डाला और जो भी बिना मास्क पहने गुजरा उसे रोककर चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही हिदायत दी गई कि यदि दोबारा लापरवाही बरतते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा टीम ने शहर का भ्रमण कर दुकानों का भी निरीक्षण किया और जिस दुकान पर व्यवसायी द्वारा भीड़ लगाई गई या बगैर मॉस्क पाए गए उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई.