शाजापुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर दिनेश जैन 15 अगस्त सुबह 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे. और सलामी ली जाएगी. इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा जाएगा.
इस अवसर पर कोविड-19 के अंतर्गत चलाए जा रहे सहयोग से सुरक्षा अभियान की शपथ दिलाई जाएगी और सभी से सहयोग की अपील का वचन लिया जाएगा. इसके उपरांत पौधारोपण भी होगा.
कार्यालय दौरान सीमित संख्या में कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे. आजादी के बाद यह पहला अवसर होगा जब देश के स्वतंत्रता दिवस पर कोई सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे. स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तर एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जनसामान्य और स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही हैंड सेनिटाइजर, मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा.