ETV Bharat / state

अनूठी पहलः पिता की तेरहवीं निरस्त कर गांव में बांटा 400 लीटर सेनेटाइजर - शाजापुर में अनूठी पहल

शाजापुर के ग्राम निपानिया धाकड़ में धाकड़ परिवार ने अनूठी मिशाल पेश की है. परिवार ने पूरे गांव को सेनेटाइज कर मास्क और विटामिन की गोली वितरित की हैं.

तेरहवीं
तेरहवीं
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:42 AM IST

शाजापुर। कोरोना काल में शासन की गाइडलाइन तोड़कर कई लोग दूसरों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं. प्रतिबंध के बावजूद व्यापार-व्यवसाय कर ग्राहकों को कोरोना बांट रहे हैं. बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले देखे, लेकिन ग्राम निपानिया धाकड़ में एक अनूठा मामला सामने आया, जो कोरोना काल में आपदा में अवसर तलाश रहे लोगों के गाल पर जोरदार तमाचा है. यहां धाकड़ परिवार के सदस्यों ने अपने पिता का नुक्ता न करते हुए नुक्ते की राशि से पूरे गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया. इतना ही नहीं गांव के 400 परिवारों को 1-1 लीटर सेनेटाइजर के साथ मास्क और विटामिन की गोलियों भी दीं.

गांव में बाटे मास्क और सेनेटाइजर.

गांव को कराया सेनेटाइज
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निपानिया धाकड़ निवासी सवाई सिंह धाकड़ का गत दिनों निधन हो गया था. दिवंगत की आत्मशांति के लिए उसकी मृत्यु के 13 दिन बाद समाज में नुक्ता किया जाता है, लेकिन स्व. धाकड़ के पुत्र दिलीप सिंह, भारत, राजेश और नीरज ने कोरोना काल में नुक्ते की इस प्रथा को न करते हुए अनूठी मिसाल पेश की है. सभी पुत्रों ने रविवार को स्व. सवाई सिंह धाकड़ का नुक्ता कार्यक्रम निरस्त किया और पूरे गांव में सेनेटाईजर का छिड़काव करवाया. इतना ही नहीं गांव के 400 घरों में 1-1 लीटर सेनेटाइजर की बोतल के साथ गांव के सभी परिवारों को 5-5 मास्क के पैकेट और विटामिन की गोलियों का वितरण भी किया. धाकड़ परिवार की इस प्रेरणादायी पहल की जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने काफी सराहना की है.

कोरोना से लड़ने के लिए 42 हजार की राशि भेंट की
नुक्ता प्रथा की रुढि़वादी परंपरा से ऊपर उठकर स्व. धाकड़ के पुत्रों ने इस अनूठी पहल के अलावा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए नकद राशि भी भेंट की है. परिवार द्वारा सेवा भारती शाजापुर को 21000 और अपनों के लिए अपना कोविड केयर सेंटर शुजालपुर को 21000 रुपये की राशि भेंट की है.

कोरोना से जंग का ग्रामीणों ने उठाया जिम्मा, गांव की सभी सीमाएं सील

प्लाज्मा डोनेट करेगी परिवार की बहू
धाकड़ परिवार की बहू रेखा धाकड़ ने भी परिवार के इस नेक कार्य में सहयोग देने की मंशा जाहिर की है. रेखा धाकड़ ने कहा कि वे कोरोना से पीड़ित गंभीर मरीज को एंटीबॉडी प्लाज्मा डोनेट करेंगी.

शाजापुर। कोरोना काल में शासन की गाइडलाइन तोड़कर कई लोग दूसरों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं. प्रतिबंध के बावजूद व्यापार-व्यवसाय कर ग्राहकों को कोरोना बांट रहे हैं. बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले देखे, लेकिन ग्राम निपानिया धाकड़ में एक अनूठा मामला सामने आया, जो कोरोना काल में आपदा में अवसर तलाश रहे लोगों के गाल पर जोरदार तमाचा है. यहां धाकड़ परिवार के सदस्यों ने अपने पिता का नुक्ता न करते हुए नुक्ते की राशि से पूरे गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया. इतना ही नहीं गांव के 400 परिवारों को 1-1 लीटर सेनेटाइजर के साथ मास्क और विटामिन की गोलियों भी दीं.

गांव में बाटे मास्क और सेनेटाइजर.

गांव को कराया सेनेटाइज
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निपानिया धाकड़ निवासी सवाई सिंह धाकड़ का गत दिनों निधन हो गया था. दिवंगत की आत्मशांति के लिए उसकी मृत्यु के 13 दिन बाद समाज में नुक्ता किया जाता है, लेकिन स्व. धाकड़ के पुत्र दिलीप सिंह, भारत, राजेश और नीरज ने कोरोना काल में नुक्ते की इस प्रथा को न करते हुए अनूठी मिसाल पेश की है. सभी पुत्रों ने रविवार को स्व. सवाई सिंह धाकड़ का नुक्ता कार्यक्रम निरस्त किया और पूरे गांव में सेनेटाईजर का छिड़काव करवाया. इतना ही नहीं गांव के 400 घरों में 1-1 लीटर सेनेटाइजर की बोतल के साथ गांव के सभी परिवारों को 5-5 मास्क के पैकेट और विटामिन की गोलियों का वितरण भी किया. धाकड़ परिवार की इस प्रेरणादायी पहल की जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने काफी सराहना की है.

कोरोना से लड़ने के लिए 42 हजार की राशि भेंट की
नुक्ता प्रथा की रुढि़वादी परंपरा से ऊपर उठकर स्व. धाकड़ के पुत्रों ने इस अनूठी पहल के अलावा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए नकद राशि भी भेंट की है. परिवार द्वारा सेवा भारती शाजापुर को 21000 और अपनों के लिए अपना कोविड केयर सेंटर शुजालपुर को 21000 रुपये की राशि भेंट की है.

कोरोना से जंग का ग्रामीणों ने उठाया जिम्मा, गांव की सभी सीमाएं सील

प्लाज्मा डोनेट करेगी परिवार की बहू
धाकड़ परिवार की बहू रेखा धाकड़ ने भी परिवार के इस नेक कार्य में सहयोग देने की मंशा जाहिर की है. रेखा धाकड़ ने कहा कि वे कोरोना से पीड़ित गंभीर मरीज को एंटीबॉडी प्लाज्मा डोनेट करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.