शाजापुर। पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर में एक "दीप शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी पंकज श्रीवास्तव सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का आयोजन एसपी पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और शहरवासियों ने किया. कार्यक्रम की विशेष थीम एक दीप शहीदों के नाम रखी गई, इसमें शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं ने शहीदों को याद करते हुए हाथ में बैनर लेकर पूरे शहर में भ्रमण किया.
युवाओं और शहरवासियों के साथ-साथ पुलिस के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने भारत माता की जय, जय हिंद के नारे लगाए गए. यह यात्रा आजाद चौक नई सड़क और बस स्टैंड होती हुई पुलिस लाइन पर समाप्त हुई.