शाजापुर। द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित योगेश मालवीय को कलेक्टर दिनेश जैन और पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने भी सम्मानित किया. खेल और युवा कल्याण विभाग जिला शाजापुर में पदस्थ मलखंब प्रशिक्षक योगेश मालवीय को पिछले दिनों भारत सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया था.
इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर दिनेश जैन और पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने योगेश मालवीय को बधाई और शुभकामनाएं दी, साथ ही मालवीय से मलखंब में आने वाली समस्याओं और मलखंब को और बढ़ावा देने के लिए क्या प्रयास किया जाए, इस संबंध में चर्चा की गई.
कलेक्टर ने कहा कि मलखंब को बढ़ावा देने में आने वाली समस्याओं को दूर करेंगे. इस दौरान उपसंचालक खेल और युवा कल्याण अधिकारी शर्मिला डाबर भी उपस्थित थी. खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय के स्टाफ ने भी योगेश मालवीय का सम्मान किया.