शुाजापुर। जिले के शुजालपुर स्थित शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति पीजी कॉलेज विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में साइंस क्विज मॉडल पोस्टर वैज्ञानिक जीवनी तात्कालिक भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मॉडल में कॉलेज के छात्र द्वारा वाईफई से चलने वाली कार का प्रदर्शन किया गया. जिससे छात्रों और शिक्षकों द्वारा सबसे ज्यादा सराहा गया. महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मॉडल और पोस्टर में विशेष रूचि दिखाई गई. छात्रों ने रसायन शास्त्र, विज्ञान और भौतिकी के विभिन्न मॉडल की वर्किंग मेकैनिज्म और एक्सप्लेनेशन के माध्यम से समझाया.
- प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
विज्ञान दिवस के मौके पर शुजालपुर के शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति पीजी कॉलेज में दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें सचिन चंद्रवंशी, विकास,सुमित खरे, शशांक अटल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मॉडल प्रतियोगिता में दीपक कुमार प्रथम, दुर्गेश सेन द्वितीय, अभिलाषा यादव तृतीय रहे, वही तात्कालिक भाषण में पुनीत पांचाल प्रथम, नरेंद्र जोहर द्वितीय, साक्षी सक्सेना तृतीय रहे, निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय प्रगतिशील भारत के निर्माण में विज्ञान की भूमिका था जिसमें कल्याणी जलगांवकर ,कल्पना चौहान एवं दीपक कुमार वर्मा क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय रहे. इसके साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में रजनी परमार, भारतीय राठौर, मानसी चंदेल क्रमश: प्रथम,द्वितीय, तृतीय रहे. भाषण प्रतियोगिता का विषय भारतीय वैज्ञानिक जीवन परिचय पर आधारित था जिसमें पुनीत पांचाल ने प्रथम, दीक्षा विमल द्वितीय, आस्था सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को सर्टिफि केट एवं ट्रॉफी प्रदान की गई. छात्रों ने वाटर हार्वेस्टिंग सोलर पैनल इकोलॉजी कोरोनावायरस वर्किंग मॉडल आदि में गहरी रूचि दिखाएं.
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सीवी रमन एवं मां सरस्वती का माल्यार्पण कर प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू ने किया. विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर छाया देशमुख के निर्देशन में प्रोफेसर पी एस मालवीय के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता आयोजित की गई. डॉ वीके त्यागी ने कार्बन डेटिंग पर अपने विचार प्रस्तुत किए. प्रोफेसर डीके बुधौलिया ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से छात्रों को दैनिक जीवन में प्रेरित होने पर जोर दिया. डॉ. मुकेश मेवाडा ने अनुवांशिकी एवं जैव विविधता पर अपने मत रखें. साइंस फेस्ट में डॉ अरुणा सोलंकी डॉ तुषार यादव, डॉ. सुनील मित्तल, डॉ. आरती बोरासी, डॉ नीलम शर्मा, संगीता सोनी, प्रोफेसर रवि राठौर ने छात्र छात्राओं को साइंटिफिक अंडरस्टैंडिंग और 18 वीं शताब्दी से 21 वीं शताब्दी तक विज्ञान की उत्तरोत्तर उन्नति पर अपने मत प्रस्तुत किए. साइंस क्विज ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई.