शाजापुर। जिले के मक्सी के झंडा चौक स्थित सरकारी कुएं में सोमवार सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कुएं में लाश मिलने की खबर मिलते ही डायल 100 और मक्सी पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जग्गा पिता होकम गवली निवासी महू अपने मामा के यहां रहता था. जानकारी के मुताबिक मृतक रात से घर नही पहुंचा था, पुलिस को आशंका है कि मामला हत्या या आत्महत्या का है, लेकिन कुछ भी स्पष्ट कह पाना संभव नहीं है.
तफ्तीश के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद एफएसएल की टीम ने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत जुटाए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा कि आखिर मामला क्या है.