शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने शुजालपुर के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित मरीजों को जिन्हें कोविड केयर सेन्टर में रखा गया है, उनकी देखभाल में किसी तरह की कमी न हो. उन्हें भोजन, नाश्ता, पानी आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं इसे लेकर चर्चा की.
कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वे घबराएं नहीं. सभी जल्दी ही ठीक हो जाएगे. साथ ही कहा कि वे किसी प्रकार की तकलीफ हो तो तुरंत इसकी सूचना दें.
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक इसलिए अलग रखा गया है कि अन्य व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित न हो. कलेक्टर ने मरीजों से खाने, साफ-सफाई एवं सुविधाओं की जानकारी ली. इसी तरह कलेक्टर ने महिला मरीजों से जानकारी ली. 7 दिन पूरा होने एवं रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी वीएस द्विवेदी, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी, तहसीलदार रमेश सिसोदिया, नायब तहसीलदार अकोदिया मुकेश सांवले, डॉ. विपिन जैन, बीएमओ अकोदिया डॉ. कुरील, सीएमओ निखत सुलताना एवं अकोदिया बीएस भिलाला भी मौजूद थे.