ETV Bharat / state

शाजापुर में सामने आया तीन तलाक का मामला, आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज - दहेज प्रताड़ना के आरोप पर पति ने दिया तीन तलाक

शाजापुर के ज्योति नगर में रहने वाली नाज निशा पति इरफान ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला लालघाटी थाने में दर्ज करवाया है. दरअसल कुछ दिन पहले पीड़िता नाज ने अपने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था. मामले में जमानत कराने के बाद पीड़िता का पति इरशाद अपने ससुराल पहुंचा और तीन तलाक दे दिया.

शाजापुर में तीन तलाक
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 4:50 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:36 PM IST

शाजापुर। देश में ट्रिपल तलाक पर कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. कानून बनने के बाद शाजापुर से पहला तीन तलाक का मामला सामने आया है जिसमें एफ आई आर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करावाया था, जिसके बाद उसके पति ने ट्रिपल तलाक दे दिया है.

मामला शहर के ज्योति नगर का है, जहां रहने वाली नाज निशा पति इरफान ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला लालघाटी थाने में दर्ज करवाया है. दरअसल कुछ दिन पहले पीड़िता नाज ने अपने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था. मामले में जमानत कराने के बाद पीड़िता का पति इरशाद अपने ससुराल पहुंचा और तीन तलाक दे दिया.
शुरुआत में पुलिस स्वयं ही इस मामले को लेकर उलझ गई. बाद में कानूनी सलाह लेने के बाद लालघाटी पुलिस ने तीन तलाक कहने वाले आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. गौरतलब है कि नाज निशा और इरशाद की शादी 2005 में हुई थी. जिनके दो बेटे हैं वहीं पीड़िता 2017 से अपने मायके में ही रह रही थी.

माता-पिता के साथ लालघाटी थाने पर पहुंचकर की शिकायत
पीड़िता नाज निशा ने पुलिस शिकायत में बताया कि तीन बार तलाक कहने के बाद उसका पति यहां से चला गया. इस प्रकार उसने तीन तलाक दे दिया. जिस समय ये घटना हुई उस समय नाजनिशा के पिता अपने काम पर गए थे. जब पिता काम से लौटे, तो पीड़िता ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी. सभी से चर्चा करने के बाद नाजनिशा ने अपने पिता अब्दुल हफीज खां व मां शेहरुनिशा के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

कानूनी मदद लेकर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
जानकारी के अनुसार लालघाटी पुलिस के लिए ये मामला नया था. ऐसे में पुलिस भी ये समझ नहीं पा रही थी कि इस तरह के मामले में किस प्रकार प्रकरण दर्ज किया जाए. जिसके चलते मामले में कानून के जानकारों की मदद ली गई. पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत की प्रति लालघाटी पुलिस को दी. इसके बाद लालघाटी पुलिस ने 25 सितंबर को शाम साढ़े 7 बजे के बाद मामले में तीन तलाक देने के मामले में आरोपी पति इरशाद खां पिता अय्युब खां, निवासी मलकपुरा, शुजालपुर सिटी के खिलाफ अपराध क्रमांक 0185/2019, धारा 4 मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अध्यादेश-2018 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

शाजापुर। देश में ट्रिपल तलाक पर कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. कानून बनने के बाद शाजापुर से पहला तीन तलाक का मामला सामने आया है जिसमें एफ आई आर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करावाया था, जिसके बाद उसके पति ने ट्रिपल तलाक दे दिया है.

मामला शहर के ज्योति नगर का है, जहां रहने वाली नाज निशा पति इरफान ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला लालघाटी थाने में दर्ज करवाया है. दरअसल कुछ दिन पहले पीड़िता नाज ने अपने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था. मामले में जमानत कराने के बाद पीड़िता का पति इरशाद अपने ससुराल पहुंचा और तीन तलाक दे दिया.
शुरुआत में पुलिस स्वयं ही इस मामले को लेकर उलझ गई. बाद में कानूनी सलाह लेने के बाद लालघाटी पुलिस ने तीन तलाक कहने वाले आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. गौरतलब है कि नाज निशा और इरशाद की शादी 2005 में हुई थी. जिनके दो बेटे हैं वहीं पीड़िता 2017 से अपने मायके में ही रह रही थी.

माता-पिता के साथ लालघाटी थाने पर पहुंचकर की शिकायत
पीड़िता नाज निशा ने पुलिस शिकायत में बताया कि तीन बार तलाक कहने के बाद उसका पति यहां से चला गया. इस प्रकार उसने तीन तलाक दे दिया. जिस समय ये घटना हुई उस समय नाजनिशा के पिता अपने काम पर गए थे. जब पिता काम से लौटे, तो पीड़िता ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी. सभी से चर्चा करने के बाद नाजनिशा ने अपने पिता अब्दुल हफीज खां व मां शेहरुनिशा के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

कानूनी मदद लेकर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
जानकारी के अनुसार लालघाटी पुलिस के लिए ये मामला नया था. ऐसे में पुलिस भी ये समझ नहीं पा रही थी कि इस तरह के मामले में किस प्रकार प्रकरण दर्ज किया जाए. जिसके चलते मामले में कानून के जानकारों की मदद ली गई. पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत की प्रति लालघाटी पुलिस को दी. इसके बाद लालघाटी पुलिस ने 25 सितंबर को शाम साढ़े 7 बजे के बाद मामले में तीन तलाक देने के मामले में आरोपी पति इरशाद खां पिता अय्युब खां, निवासी मलकपुरा, शुजालपुर सिटी के खिलाफ अपराध क्रमांक 0185/2019, धारा 4 मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अध्यादेश-2018 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

Intro:शाजापुर। शहर में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है। ज्योति नगर में रहने वाली नाज निशा पति इरफान ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला लालघाटी थाने में दर्ज करवाया। नाजनीसा कहना है कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस लगाया था जिसके चलते उसके पति ने उसको तलाक दे दिया।Body:





तीन तलाक को लेकर कानून बनने के बाद जिले में पहला मामला सामने आया। जबकि दहेज प्रताडऩा के मामले में जमानत कराने आए पति ने जमानत कराने के बाद लौटने के दौरान अपने ससुराल पहुंचकर सास के सामने पत्नी को तीन तलाक कहते हुए तलाक दे दिया। मामले में पीडि़ता ने लालघाटी पुलिस को शिकायत की, लेकिन शुरुआत में पुलिस स्वयं ही इस मामले को लेकर उलझ गई। बाद में कानूनी सलाह लेने के बाद लालघाटी पुलिस ने तीन तलाक कहने वाले आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

लालघाटी थाने पर 25 सितंबर की देर शाम पहुंची ज्योतिनगर शाजापुर में रहने वाली नाजनिशा (30) पति इरशाद खां ने शिकायत करते हुए बताया कि उसका विवाह वर्ष 2005 में इरशाद खां पिता अय्युब खां निवासी मलकपुरा शुजालपुर जिला शाजापुर के साथ हुआ था। इस विवाह से उसे दो बेटे मोहम्मद जैद (11) और मोहम्मद उमर (7) है। नाजनिशा ने बताया कि शादी के बाद से उसका पति इरशाद खां और उसके ससुराल वाले दहेज की बात को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। इस कारण नाजनिशा अपने पिता अब्दुल हाफिज खं के घर ज्योतिनगर शाजापुर में 2017 से रह रही थी। यहां पर कुछ समय पहले नाजनिशा ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले में जमानत कराने के लिए 27 अगस्त 2019 को नाजनिशा का पति इरशाद खां शाजापुर आया था। जमानत कराने के बाद शाम करीब 6 बजे इरशाद खां ज्योतिनगर स्थित अपनी पत्नी के घर पहुंचा। इस समय ज्योतिनगर स्थित घर में उसकी पत्नी नाजनिशा और सास शेहरुनिशा थी। इरशाद ने यहां पर आकर कहा कि तुने मुझे व मेरे परिवार को देहज प्रताडऩा की शिकायत कर फंसा दिया है इसलिए मैं तुझे अब अपनी पत्नी नहीं रखना चाहता हूं। इसके बाद कहा कि आज से मैं तुझे ‘तलाक देता हूं, तलाक देता हूं, तलाक देता हूं।’ इस प्रकार तीन बार तलाक कहने के बाद कहा कि अब मैंने दूसरी शादी कर ली है। तू चाहे जो कर लेना, मुझे कोर्ट से फांसी दिलवा देना और तुझसे जो बने कर लेना।

माता-पिता के साथ लालघाटी थाने पर पहुंचकर की शिकायत
पीडि़ता नाजनिशा ने पुलिस शिकायत में बताया कि तीन बार तलाक कहने के बाद उसका पति यहां से चला गया। इस प्रकार उसने मौखिक रूप से उसे तलाक दे दिया। जिस समय ये घटना हुई उस समय नाजनिशा के पिता अपने काम पर गए थे। जब पिता काम से लौटे तो नाजनिशा ने उन्हें घटना की समस्त जानकारी दी। इसके बाद परिजनों से भी चर्चा की। सभी से चर्चा करने के बाद नाजनिशा ने अपने पिता अब्दुल हफीज खां व मां शेहरुनिशा के साथ थाने पर आकर शिकयत दर्ज कराई।

कानूनी मदद लेकर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
जानकारी के अनुसार लालघाटी पुलिस के लिए ये मामला नया था। ऐसे में पुलिस भी ये समझ नहीं पा रही थी कि इस तरह के मामले में किस प्रकार प्रकरण दर्ज किया जाए। इसके चलते मामले में कानून के जानकारों की मदद ली गई। इसी आधार पर पीडि़त पक्ष ने लिखित शिकायत की प्रति लालघाटी पुलिस को दी। इसके बाद लालघाटी पुलिस ने 25 सितंबर को शाम साढ़े 7 बजे के बाद मामले में तीन तलाक देने वाले आरोपी पति इरशाद खां पिता अय्युब खां निवासी मलकपुरा, शुजालपुर सिटी के खिलाफ अपराध क्रमांक 0185/2019, धारा 4 मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अध्यादेश-2018 में प्रकरण दर्ज किया है।Conclusion:



शाजापुर में तीन तलाक का पहला मामला सामना है जिसमें पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

बाइट_लालघाटी थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.