शाजापुर। एमएलबी स्कूल के प्रिंसिपल 15 दिन पहले अपने कोरोना संक्रमित छोटे भाई और भतीजे का इलाज करवाने गुना गए और वहीं कोरोना की चपेट में आ गए. इससे उनका पूरा परिवार संक्रमित हो गया. पहले प्रिंसिपल के बेटे की कोरोना से मौत हो गई. फिर खुद प्रिंसिपल की भी मौत हो गई. परिवार में जो लोग बचे हैं, वह सभी कोरोना संक्रमित होकर अपने जीवन की जंग लड़ रहे हैं.
जबलपुर-पिता की मौत का गम भूल, लोगों की मदद में जुटा युवक,बांट रहा ऑक्सीजन सिलेंडर
बेटी ने बताया कि परिवार में संक्रमण की शुरुआत करीब 15-20 दिन पहले शुरू हुई थी. भाई, पिता सहित उसकी मां भी संक्रमित हो गई थीं. चार दिन पहले 32 वर्षीय बड़े भाई की मौत हो गई. भाई का दाह संस्कार करने के चार दिन बाद ही पिता की भी कोरोना से मौत हो गई. युवती के चाचा और चचेरा भाई अभी गुना के अस्पताल में भर्ती हैं. भाई और पिता की मौत के बाद दाह संस्कार की जिम्मेदारी भी बेटी को निभानी पड़ी. पिता का कार्यक्षेत्र होने के बाद भी यहां न तो कोई परिजन साथ में था, न सगे-संबंधी. ऐसे में गांव के ही कुछ लोगों ने तनवी की मदद की और पीपीई किट पहनकर पिता का दाह संस्कार किया.