शाजापुर। जिले के शुजालपुर से भीलखेड़ी होते हुए कालापीपल की ओर जाने वाले मार्ग पर अब चार पहिया वाहन नहीं चल सकेंगे, क्योंकि इस मार्ग पर स्थित भीलखेड़ी के समीप का पुल शनिवार को नदी में आई बाढ़ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल का आधा हिस्सा कट गया.
भीलखेड़ी के समीप बनी पुलिया पहले से ही क्षतिग्रस्त हो रही थी, जुलाई माह में ही इस पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जो कि शनिवार को आई बाढ़ में और भी टूट गया.
इसके चलते अब पुल से चार पहिया वाहन नहीं गुजर सकते हैं. शुजालपुर से कालापीपल पहुंचने के लिए इस मार्ग का उपयोग कई वाहन चालक करते आ रहे हैं. पुल की जर्जर हालत होने से नदी को पार करने के लिए दूसरे पुल का निर्माण कार्य ग्रीष्मकाल के दौरान चल रहा था. लेकिन नदी में पानी आ जाने से यह काम वर्तमान में बंद हो चुका है.
इस मार्ग का उपयोग लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन करते हैं. उक्त गांव भीलखेड़ी और कालापीपल के मध्य है. माना जा रहा है कि नया पुल बनने में 6 माह से अधिक समय लग जाएगा. ऐसे में मार्ग पर चार पहिया वाहन आवागमन के लिए विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करना चाहिए, जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन सुलभ हो सके.