ETV Bharat / state

शाजापुर: बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुआ पुल, आवागमन बाधित - Bhilkheri culvert damaged

बीते दो दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर थे, वहीं भीलखेड़ी का पुल भी बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके बाद अब इस पुल से चार पहिया वाहन नहीं निकल पाएंगे.

बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुआ पुल
बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुआ पुल
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 11:00 AM IST

शाजापुर। जिले के शुजालपुर से भीलखेड़ी होते हुए कालापीपल की ओर जाने वाले मार्ग पर अब चार पहिया वाहन नहीं चल सकेंगे, क्योंकि इस मार्ग पर स्थित भीलखेड़ी के समीप का पुल शनिवार को नदी में आई बाढ़ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल का आधा हिस्सा कट गया.

बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुआ पुल
बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुआ पुल

भीलखेड़ी के समीप बनी पुलिया पहले से ही क्षतिग्रस्त हो रही थी, जुलाई माह में ही इस पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जो कि शनिवार को आई बाढ़ में और भी टूट गया.

इसके चलते अब पुल से चार पहिया वाहन नहीं गुजर सकते हैं. शुजालपुर से कालापीपल पहुंचने के लिए इस मार्ग का उपयोग कई वाहन चालक करते आ रहे हैं. पुल की जर्जर हालत होने से नदी को पार करने के लिए दूसरे पुल का निर्माण कार्य ग्रीष्मकाल के दौरान चल रहा था. लेकिन नदी में पानी आ जाने से यह काम वर्तमान में बंद हो चुका है.

इस मार्ग का उपयोग लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन करते हैं. उक्त गांव भीलखेड़ी और कालापीपल के मध्य है. माना जा रहा है कि नया पुल बनने में 6 माह से अधिक समय लग जाएगा. ऐसे में मार्ग पर चार पहिया वाहन आवागमन के लिए विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करना चाहिए, जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन सुलभ हो सके.

शाजापुर। जिले के शुजालपुर से भीलखेड़ी होते हुए कालापीपल की ओर जाने वाले मार्ग पर अब चार पहिया वाहन नहीं चल सकेंगे, क्योंकि इस मार्ग पर स्थित भीलखेड़ी के समीप का पुल शनिवार को नदी में आई बाढ़ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल का आधा हिस्सा कट गया.

बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुआ पुल
बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुआ पुल

भीलखेड़ी के समीप बनी पुलिया पहले से ही क्षतिग्रस्त हो रही थी, जुलाई माह में ही इस पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जो कि शनिवार को आई बाढ़ में और भी टूट गया.

इसके चलते अब पुल से चार पहिया वाहन नहीं गुजर सकते हैं. शुजालपुर से कालापीपल पहुंचने के लिए इस मार्ग का उपयोग कई वाहन चालक करते आ रहे हैं. पुल की जर्जर हालत होने से नदी को पार करने के लिए दूसरे पुल का निर्माण कार्य ग्रीष्मकाल के दौरान चल रहा था. लेकिन नदी में पानी आ जाने से यह काम वर्तमान में बंद हो चुका है.

इस मार्ग का उपयोग लगभग आधा दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन करते हैं. उक्त गांव भीलखेड़ी और कालापीपल के मध्य है. माना जा रहा है कि नया पुल बनने में 6 माह से अधिक समय लग जाएगा. ऐसे में मार्ग पर चार पहिया वाहन आवागमन के लिए विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करना चाहिए, जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन सुलभ हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.