शाजापुर। जिले की ग्राम पंचायत मोहन बड़ोदिया में पिछले 20 दिनों से जलप्रदाय नहीं हुआ है. इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश पाटीदार और सचिव कैलाशचंद्र इटवादिया को ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान मांग की है कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत मोहन बड़ोदिया में जलप्रदाय की व्यवस्था की जाए. जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए यहां-वहां ना भटकना पड़े. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जब तक स्थाई हल नहीं निकलता, तब तक ग्रामीणों के पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.
मोहन बड़ोदिया ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश पाटीदार का कहना है कि पुरानी पाइपलाइन काफी पुरानी हो चुकी है. जिसमें कई जगह से टूट-फूट हो चुकी है. जिससे कई जगहों से पानी निकलने लगा है. वहीं नई पाइपलाइन का काम शुरु हो चुका है, जिसे पूरा होने में करीब एक महीना लगेगा. तब तक ग्रामीणों को नली द्वारा पानी की आपूर्ति करना सही रहेगा.