ETV Bharat / state

बिजली बिलों के बकायादारों की संपति हो रही कुर्क - बिजली कंपनी

शाजापुर में बिजली बिलों का वसूली अभियान सख्त होता जा रहा है. जिसके चलते बिजली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बकायादारों के खिलाफ कुर्की एवं जब्ती की कार्रवाई की जार ही है.

बकायादारों से जब्ती
बकायादारों से जब्ती
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 12:15 AM IST

शाजापुर। जिले में बिजली कंपनी का बकाया बिलों की राशि की वसूली के लिए बिजली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बिजली बिलों के बकायादारों पर कुर्की एवं जब्ती की कार्रवाई की जार ही है. बिजली कंपनी द्वारा बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं. डीआरए के तहत बकायादारों पर कार्यवाही करते हुए उनकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क-जब्त किया जा रहा है.

बुधवार को ग्राम हड़लाय कलां के उपभोक्ता बद्रीलाल पिता ओंकार की बकाया राशि 103383 रुपए होने पर बाईक जब्त की गई. ग्राम डोकरगांव के उपभोक्ता सजनसिंह पिता भंवरसिंह गुर्जर की बकाया राशि 25325 रुपए होने पर मोटरसाईकल, ग्राम छतगावं चौसला के उपभोक्ता मानसिंह पिता मोड़सिंह राजपूत की बकाया राशि 20298 होने पर मोटरसाईकल, ग्राम राघौखेड़ी में उपभोक्ता सरजित खान पिता आमीर खान की बकाया राशि 62906 होने पर बाईक, ग्राम पलसावद में उपभोक्ता देवबक्ष पिता भंवरजी की बकाया राशि 37459 होने पर मोटरसाईकल, उपभोक्ता हुसैन खान की बकाया राशि 140230 होने पर बाईक, बरदूखां की बकाया राशि 47138 होने पर मोटर पम्प, जयरामसिंह पाटीदार की बकाया राशि 20791 होने पर मोटर पम्प सहित कई कृषकों की सिंचाई मोटर, कंप्रेशर एवं परिसर मे उपयोग हो रही सामग्री को नियमानुसार जब्त किया गया है.

कार्रवाई के बाद कई उपभोक्ताओं द्वारा जब्त सामग्री की वापसी हेतु 227218 रुपए कार्यालय में जमा करवाकर जब्त की गई सामग्री को वापस लिया गया. जबकि शेष उपभोक्ताओं को राशि जमा नहीं करने की दशा में जब्त सामग्री को नीलाम करने हेतु नोटिस जारी किया जाएगा.

कार्रवाई से बचना है, तो जमा करें बिल
कुर्की और जब्ती की कार्रवाई पर बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री एसके सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि जिले में कुर्की -जब्ती की कार्रवाई को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने वाले सभी बकायादारों पर डीआरए के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होने बताया बकाया राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से होने वाली कार्रवाई से बचने के लिए विद्युत बिल की बकाया राशि शीघ्र भुगतान करने की चेतावनी दी है.

शाजापुर। जिले में बिजली कंपनी का बकाया बिलों की राशि की वसूली के लिए बिजली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बिजली बिलों के बकायादारों पर कुर्की एवं जब्ती की कार्रवाई की जार ही है. बिजली कंपनी द्वारा बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं. डीआरए के तहत बकायादारों पर कार्यवाही करते हुए उनकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क-जब्त किया जा रहा है.

बुधवार को ग्राम हड़लाय कलां के उपभोक्ता बद्रीलाल पिता ओंकार की बकाया राशि 103383 रुपए होने पर बाईक जब्त की गई. ग्राम डोकरगांव के उपभोक्ता सजनसिंह पिता भंवरसिंह गुर्जर की बकाया राशि 25325 रुपए होने पर मोटरसाईकल, ग्राम छतगावं चौसला के उपभोक्ता मानसिंह पिता मोड़सिंह राजपूत की बकाया राशि 20298 होने पर मोटरसाईकल, ग्राम राघौखेड़ी में उपभोक्ता सरजित खान पिता आमीर खान की बकाया राशि 62906 होने पर बाईक, ग्राम पलसावद में उपभोक्ता देवबक्ष पिता भंवरजी की बकाया राशि 37459 होने पर मोटरसाईकल, उपभोक्ता हुसैन खान की बकाया राशि 140230 होने पर बाईक, बरदूखां की बकाया राशि 47138 होने पर मोटर पम्प, जयरामसिंह पाटीदार की बकाया राशि 20791 होने पर मोटर पम्प सहित कई कृषकों की सिंचाई मोटर, कंप्रेशर एवं परिसर मे उपयोग हो रही सामग्री को नियमानुसार जब्त किया गया है.

कार्रवाई के बाद कई उपभोक्ताओं द्वारा जब्त सामग्री की वापसी हेतु 227218 रुपए कार्यालय में जमा करवाकर जब्त की गई सामग्री को वापस लिया गया. जबकि शेष उपभोक्ताओं को राशि जमा नहीं करने की दशा में जब्त सामग्री को नीलाम करने हेतु नोटिस जारी किया जाएगा.

कार्रवाई से बचना है, तो जमा करें बिल
कुर्की और जब्ती की कार्रवाई पर बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री एसके सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि जिले में कुर्की -जब्ती की कार्रवाई को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने वाले सभी बकायादारों पर डीआरए के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होने बताया बकाया राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से होने वाली कार्रवाई से बचने के लिए विद्युत बिल की बकाया राशि शीघ्र भुगतान करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.