शाजापुर। जिले में आबकारी और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोहन बड़ोदिया तहसील के ग्राम टिकरिया और निपानिया कंजर डेरे पर दबिश दी है. यहां कार्रवाई के दौरान तीन हजार लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया है.
जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण एवं विक्रय पर रोक लगाने की कड़ी में निपनिया कंजर डेरा एवं टिगरिया कंजर डेरे में दबिश दी गई. दबिश के दौरान लगभग तीन हजार लीटर महुआ लहान जब्त किया गया. जिसे मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट किया गया है. अवैध शराब निर्माण करने पर आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश पटेल द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत दो मामले दर्ज किए हैं. समस्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता और थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया सहित उदय सिंह पुलिस थाने का पुलिस बल मौजूद रहा.
अवैध शराब निर्माण करने पर आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश पटेल द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत दो मामलें दर्ज किए गए है. पूरी कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता और थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया उदय सिंह अलावा सहित मोहन बड़ोदिया पुलिस थाने का पुलिस बल मौजूद रहा.