शहडोल। इन दिनों युवा स्वाभिमान योजना चर्चा में है. युवा इस योजना के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. योजना का लाभ नगरीय क्षेत्र के 21 से 30 साल तक के युवा उठा सकते हैं. युवा स्वाभिमान योजना के लिए युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है.
युवा स्वाभिमान योजना के तहत शहडोल नगरपालिका में बेरोजगार युवाओं की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है, जिसमें 58 लोग उपस्थित थे. नगरपालिका में इसके लिए बायोमेट्रिक मशीन से अटेंडेंस भी ली गई थी. शहडोल नगरपालिका में युवा स्वाभिमान योजना के नोडल अधिकारी बृजेन्द्र वर्मा ने बताया कि अब तक 1100 आवेदकों ने आवेदन दिया है. जिसमें 114 आवेदकों का वेरिफिकेशन हो चुका है और वे ट्रेनिंग के लिए ऑनबोर्ड हो चुके हैं.
ऐसे युवा कर सकते हैं आवेदन
युवा स्वाभिमान योजना के सुपरवाइजर हरिओम तोमर के मुताबिक इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खुद से या किसी कंप्यूटर सेंटर में जाकर युवा स्वाभिमान योजना की साइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. एप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, दोनों में से किसी भी माध्यम के जरिए रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एक पुष्टिकरण मैसेज भी फोन पर आता है. आगे के प्रोसेस के लिए नागरपालिका में जाकर संपर्क करना होता है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया होती है.
बता दें कि युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत 15 सुपर वाइजर भी नियुक्त कर दिए गए हैं. ट्रेनिंग सुपर वाइजर अस्मिता सिंह का कहना है कि हर सुपर वाइजर के अंडर 50- 50 लोग एनरोल हो सकते हैं. युवा रजिस्ट्रेशन के दौरान जिस भी क्षेत्र में खुद को प्रोफिशिएंट बताते हैं. उन्हें उस हिसाब से ट्रेन्ड किया जाता है. इन सभी युवाओं को 4 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे, इस तरह से इन्हें 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा. इस योजना के लिए अभी लगातार नगरीय क्षेत्र में आवेदन जारी हैं.