शहडोल| शराब के नशे में धुत्त जीजा ने साले को गोली मार दी, दोनों के बीच दहेज को लेकर विवाद हुआ था. गोली युवक के पेट में लगी, जो अभी तक निकाली नहीं जा सकी है. फिलहाल गंभीर रुप से जख्मी युवक को इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. युवक अनूपपुर जिले के चोई गांव के जैतहरी का रहने वाला है.
पीड़ित युवक ने बताया की उसे उसके जीजा ने 315 बोर के कट्टे से गोली मारी है. धनंजय पांडे नाम के इस युवक ने अपने जीजा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो शराब पीकर आता है और दहेज को लेकर विवाद करता है. साथ ही युवक ने
सबके सामने अपशब्दों का इस्तेमाल करता था. युवक के मुताबिक रात में जब फिर से विवाद हुआ तो उसने उसे गोली मार दी.
युवक ने बताया कि गोली लगते ही वो खुद से बाइक चलाकर जैतहरी पहुंचा जहां ड्रेसिंग कराकर उसे रात में ही अनूपपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया और फिर अनूपपुर से उसे शहडोल जिला अस्पताल रैफर किया गया है.