शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सुरंगनुमा कोयले की अवैध खदान में मजदूर के मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां तुरंत पहुंची और तीन लोगों के खिलाफ मामला भी कायम कर जांच शुरू कर दी है.
अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटुरा पहाऊ घाट में अवैध सुरंगनुमा कोयला खदान संचालित था, जहां वहीं के रहने वाले ग्रामीण मजदूर राम मिलन पाव की खदान में मौत हो गई है. गांव में मजदूर की मौत के बाद हड़कंप मच गया है.
3 के खिलाफ मामला पंजीबद्ध
पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले के एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि राममिलन पाव नाम का एक व्यक्ति जो लगभग 46 साल का है, वो बटुरा की कोलमाइंस खदान में मृत पाए पाया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर तुरंत ही पहुंच गई थी, जिसके बाद मृतक के पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की है, और इस पर अपराध थाना अमलाई में पंजीबद्ध किया गया है.
घटना में तीन व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है, उन तीनों की तलाश जारी है. अपराध पंजीबद्ध करने के बाद पुलिस इसकी विवेचना कर रही है. तीनों आरोपी किशोर चतुर्वेदी, सुधीर चतुर्वेदी, विजय यादव फिलहाल फरार चल रहे हैं, वहीं कलेक्टर ने भी वहां की खदान को समतलीकरण करने के आदेश दिए हैं.