शहडोल। ब्यौहारी थाना पुलिस ने इलाके में पिछले दिनों हुई एक शख्स की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि मृतक की पत्नी के अवैध संबंध उसके देवर से हैं. जिसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो मृतक की पत्नी ने खुलासा किया कि पति ने उसे देवर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, इसीलिए उसने देवर के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.
हत्या को बहुत ही शातिर अंदाज में अंजाम दिया गया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक की पत्नी ने दो दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिलहाल मृतक की पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है.
एसपी अनिल सिंह ने बताया कि दो जुलाई को ब्यौहारी थाना अंतर्गत एक सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश झाड़ियों में मिली है और उसके गर्दन में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि मृतक खेत में ही सो रहा था और वहीं पर लगभग 200 मीटर की दूरी पर मृतक की डेड बॉडी मिली