शहडोल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री और शहडोल लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह के साथ शहडोल संभाग का दौरा करने जा रहे हैं.
देश में लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके चलते सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. बता दें कि शहडोल लोकसभा सीट आदिवासी सीट है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है, लेकिन इस सीट को लेकर बीजेपी काफी सजग नजर आ रही है.
शहडोल के बीजेपी जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा के मुताबिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का ये संभागीय दौरा है. इस दौरे में विनय सहस्त्रबुद्धे पार्टी के संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही वह संभाग के संघ के पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे.
गौरतलब है कि जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे शहडोल पहुंचकर अलग-अलग वर्ग के साथ कार्यक्रम करने जा रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहडोल आदिवासी सीट से टिकट के दावेदारों पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा मौजूदा सांसद ज्ञान सिंह पर भी चर्चा हो सकती है.